गोरखपुर में मासूमों की मौत को बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बताया 'नरसंहार'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज गोरखपुर के बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए 60 से ज्यादा मौतों को नरसंहार बताया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गोरखपुर में मासूमों की मौत को बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बताया 'नरसंहार'

गोरखपुर में मासूमों की मौत को साक्षी महाराज ने बताया 'नरसंहार' (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज गोरखपुर के बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए 60 से ज्यादा मौतों को नरसंहार बताया है।

उन्होंने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मासूमों की मौत सिर्फ मौत नहीं, बल्कि नरसंहार है।

साक्षी महाराज ने कहा, 'गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत सामान्य नहीं मानी जाएगी। एक-दो मौतें ही सामान्य होती हैं, इतनी नहीं, यह नरसंहार है। बच्चों की मौत ऑक्सीजन आपूर्ति न होने की वजह से हुई। भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति बंद की गई, इसके चलते यह भयावह स्थित हुई।'

मौत के आंकड़ों को लेकर संवेदनशीलता बरते मीडिया: यूपी सीएम

साक्षी महाराज ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री योगी से कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, जिससे प्रदेश में दोबारा ऐसी घटना नहीं घट सके।'

गोरखपुर के बीडीआर कॉलेज में हुए हादसे में कार्रवाई करते हुए सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं विपक्षी दल इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग कर रहा है।

गोरखपुर हादसे पर योगी जवाब-तलब, PMO कर रहा निगरानी

HIGHLIGHTS

  • गोरखपुर में मासूमों की मौत को साक्षी महाराज ने बताया 'नरसंहार'
  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मासूमों की मौत सिर्फ मौत नहीं, बल्कि 'नरसंहार' है

Source : News Nation Bureau

Sakshi Maharaj BJP MP Genocide Gorakhpur Targedy
Advertisment
Advertisment
Advertisment