लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को हराने वाली भारतीय जनता पार्टी अब उसके जख्मों पर नमक छिड़कड़ी दिखाई दे रही है. तभी तो भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को 'जय श्री राम' लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है. इतना ही नहीं बीजेपी नेता अब ममता बनर्जी (BJP) को घेरने के चक्कर में विवादित बयान भी देने लगे हैं. बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने ममता बनर्जी को हिरण्य कश्यप की खानदान का बताया है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार आज करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, 4 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ
हरिद्वार में सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा, 'जैसे ही बंगाल का नाम आता है, मुझे त्रेता युग की याद आती है. जब जय श्रीराम बोलने पर राक्षस राज हिरण्य कश्यप ने अपने ही बेटे को जेल में डाल दिया था और जहां उसे यातनाएं दी गई थीं. ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी कर रही हैं. अगर कोई वहां जय श्री राम बोलता है तो उसे जेल में डालकर यातनाएं दे रही हैं. ममता कहीं हिरण्य कश्यप के खानदान की तो नहीं हैं ?'
साक्षी महाराज यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'ममता बनर्जी शासन अलगाववाद से कम नहीं है. जिससे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रहने वाले लोग आहत हैं. जिसका खामियाजा ममता को भुगतना पड़ेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.'
यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद RJD ने बदला अपना मिजाज, इफ्तार पार्टी के लिए राबड़ी देवी ने BJP को भेजा निमंत्रण
गौरतलब है कि गुरुवार को ममता बनर्जी तब नाराज हो गई थीं जब कुछ व्यक्तियों ने जय श्रीराम के नारे लगाये. इन लोगों ने जय श्रीराम का नारा तब लगाया जब उनका काफिला बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के भाटपारा क्षेत्र से गुजर रहा था. शनिवार को भी उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की बैठक से पहले प्रदर्शन कर 'जय श्री राम' के नारे लगाने वाले बीजेपी के कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.
यह वीडियो देखें-