किसानों की स्थिति पर बीजेपी सांसद शांता कुमार ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, सीधी आर्थिक मदद देने की मांग

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर देश में किसानों की वर्तमान स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
किसानों की स्थिति पर बीजेपी सांसद शांता कुमार ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, सीधी आर्थिक मदद देने की मांग

बीजेपी सांसद शांता कुमार (फाइल फोटो)

Advertisment

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर देश में किसानों की वर्तमान स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में उन्होंने देश के किसानों की स्थिति को सुधारने और उनके बारे में सोचने की सलाह दी है।

उन्होंने चिट्ठी में किसानों को डायरेक्ट इनकम सपोर्ट यानि की सीधी आर्थिक मदद देने की भी गुजारिश की है। इसके लिए शांता कुमार ने चिट्ठी में कई दूसरे देशों का भी उदाहरण दिया है।

धर्मशाला में बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए शांता कुमार ने कहा, देश में किसानों को इस कदर नकार दिया गया है कि करीब साढ़े तीन लाख लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है।

और पढ़ें: मंदसौर में किसानों के बीच मोदी पर बरसे राहुल, अब जेटली का पलटवार, कहा-आखिर उन्हें पता ही कितना है?

इसके अलावा कुमार ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को लिखी अपनी चिट्ठी में तीन साल पहले उनकी अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट की सिफारिशों को भी लागू करने की मांग की है जो पहले ही पीएम को सौंपी जा चुकी है।

हालांकि शांताकुमार ने साथ ही यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने अपने चार सालों के कार्यकाल में किसानों के हित से जुड़े कई फैसले लिए हैं।

और पढ़ें: प्रणव मुखर्जी को बेटी की नसीहत, कहा-आपकी मौजूदगी का बेजा फायदा उठाती रहेगी RSS-बीजेपी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Shanta Kumar shanta kumar letter
Advertisment
Advertisment
Advertisment