BJP MP गौतम ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- इस गंभीर मुद्दे पर साथ करेंगे काम

BJP MP गौतम ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- इस गंभीर मुद्दे पर साथ करेंगे काम

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
BJP MP गौतम ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- इस गंभीर मुद्दे पर साथ करेंगे काम

गौतम गंभीर( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने दिल्ली सीएम से मांग की है कि गौतम गंभीर को गाजीपुर के लैंडफिल साइट को लेकर काफी चिंता है. उन्होंने पत्र में लिखा कि मुझे इस साइट को लेकर काफी चिंता है और मैं चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरे साथ मिलकर इस साइट की विजिट पर चलें और यहां के आसपास रहने वाले लोगों की परेशानियों से रूबरू हों ताकि वो इनकी परेशानियों को दूर करने का कोई उपाय निकाल सकें.  

गौतम गंभीर क्रिकेट से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे थे. उस समय जब दिल्ली चुनाव परिणाम से जुड़े सवाल किये गये तो गंभीर ने कहा की जिम्मेदारी सातों सांसद की थी, मेरे क्षेत्र ने अच्छा किया इसका मतलब ये नही की जिम्मेदारी मेरी नही. आज रिजल्ट नही आया भाजपा का तो जवाबदेही सभी की है, मेरी भी है. गंभीर ने कहा, 'हम लोगों को मना नही पाए, हमारे vision से लोग नहीं जुड़ पाये. हमारे पास 5 साल हैं, हम दिल्ली को सक्षम बनाना चाहते हैं लाचार नही. हमें अब घर-घर जाकर लोगों को समझाना होगा. बीजेपी ने कुछ फ्री देने को नहीं कहा था, जो फ्री चल रहा है वो चलते रहेंगे, ये कहा था. अगर हम लड़कियों को स्कूटी या साइकिल देने के लिए कह रहे थे तो वो वोट बैंक नहीं है.'

यह भी पढ़ें-मोदी विदेशी मेहमान को फिर दिल्ली से बाहर दिखाएंगे 'अतुल्य भारत' की झलक 

गंभीर ने आगे कहा, 'हमने बच्चियों को शिक्षित बनाने के लिए साइकिल की बात कही थी. हमने आम आदमी पार्टी से ज्यादा फ्री देने की बात नहीं कही थी. हमें उम्मीद है कि दिल्ली को इन तीन महीने जो फ्री मिला, वो आगे भी मिलता रहे. दिल्ली की जनता से खिलवाड़ ना हो, उनका इस्तेमाल ना हो. शायद AAP ने जो केम्पेन चलाया, उससे जनता जुड़ी. केजरीवाल जी को मुबारक हो.'

यह भी पढ़ें-दिल्ली की गद्दी पर काबिज होते ही एक्शन मोड में आए केजरीवाल, बुलाया विधानसभा सत्र

दिल्ली में हार के बाद मनोज तिवारी का किया था बचाव
बीजेपी सांसद ने कहा, 'मनोज तिवारी कप्तान थे और उनके निर्णय को हम सभी ने बेकिंग किया था. हम सब मिलकर जिम्मेदारी लेते हैं, हारती है तो भाजपा.. जीतती है तो भाजपा. ये एक आदमी की जिम्मेदारी नहीं, ये अकेले मनोज तिवारी की जिम्मेदारी नहीं है. दिल्ली का अध्यक्ष बनाना hypothetical question, हाई कमान लेगा फैसला. बीजेपी चाहेगी तो मैं आकर बिहार में भी प्रचार करूंगा.'

यह भी पढ़ें-CM अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद किया ट्वीट, कही ये बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद केजरीवाल को दी थी बधाई
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हार जाने में और हार मान लेने में ज़मीन आसमान का फर्क है. हम हारे ज़रूर हैं, लेकिन हमने हार नहीं मानी. हम दिल्ली को सक्षम बनाना चाहते हैं, लाचार नहीं. उसके लिए हम दिन रात मेहनत करेंगे.

gautam gambhir delhi cm arvind kejriwal BJP MP Gambhir Gambhir wrote Letter to Kejriwal Gazipur Landfil Site
Advertisment
Advertisment
Advertisment