प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि संसद में गतिरोध के खिलाफ 12 अप्रैल को बीजेपी के सांसद भूख हड़ताल करेंगे।
प्रधानमंत्री ने संसद में गतिरोध के लिए मुख्य रूप से कांग्रेस पर आरोप लगाया है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी सबको जोड़ने की राजनीति कर रही है जबकि विपक्ष भगवा पार्टी की बढ़ती ताकत के कारण विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति कर रही है।
दलितों के आंदोलन पर विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साध रही है। इस पर नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीजेपी के सांसद और अन्य नेता 14 अप्रैल से 5 मई तक 20,844 गांवों में जाएंगे, जहां वे अनुसूचित जाति और जनजाति के तकरीबन 50 फीसदी आबादी को उनके कल्याण के लिए किए जा रहे केंद्र के अहम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि बीजेपी 'सबका साथ सबका विकास' यात्रा भी निकालेगी।
बीजेपी के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर मोदी ने कहा कि यह लोगों के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण इतनी बड़ी पार्टी बन पाई है और उन्होंने पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थापना दिवस उनके लिए समर्पित है जिन्होंने पार्टी के विकास के लिए अपनी जान त्याग दिए।
और पढ़ें: बजट सत्र: लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित
Source : News Nation Bureau