आम चुनाव के लिए चुनावी मोड में आ चुकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
18 और 19 अगस्त को चलने वाली पार्टी पदाधिकारियों की बैठक दिल्ली के एनडीएमसी सेंटर में होगी। बैठक में आगे होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों को देखते हुए रणनीति बनाई जाएगी।
पार्टी 18 अगस्त को राष्ट्रीय पदाधिकारीयों की बैठक बुलाई है जिसमें सभी राज्यों के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं 19 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तारीख तय की है।
बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी के नेता कुई महत्वपूर्ण फैसले भी ले सकते हैं जो आने वाले चुनावों के लिए काफी अहम हो सकते हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau