Advertisment

BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से पिछले 2 सालों तक स्थगित रहने के बाद अब बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP national executive meeting) रविवार को होगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PM Modi

BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कल होगी बैठक( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से पिछले 2 सालों तक स्थगित रहने के बाद अब बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP national executive meeting) रविवार को होगी. इस मीटिंग में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की रणनीति और कोरोना टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबोधन से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत होगी. रविवार सुबह से शुरू होकर बीजेपी की यह बैठक शाम 3 बजे तक चलेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिल्ली में छठ पूजा पर राजनीति, AAP बोली- पूर्वांचल वासियों से नफरत करती है BJP

भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण सिंह ने मीडिया से कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सात नवंबर को सुबह पीएम मोदी द्वारा संबोधित भाषण के साथ शुरू होगी और शाम लगभग 3 बजे समाप्त होगी. देशभर में प्रत्येक सदस्य को पार्टी को बेहतर बनाने के लिए पीएम मोदी की ओर से दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर बरसे सीएम योगी, ऐसे लोगों से... 

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भाजपा अगले विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी रणनीति और अलग-अलग राज्यों में अपनी स्थिति को लेकर चर्चा करेगी. भाजपा के एजेंडे में पार्टी के संगठन को मजबूत करना भी शामिल है. आपको बता दें कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन सभी राज्यों में पंजाब ही एक ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी की सरकार नहीं है. इस बैठक में बीजेपी यह भी चर्चा करेगी कि पिछली बार यूपी विधानसभा चुनाव के रिकॉर्ड को बरकरार रखा जाए.

Source : News Nation Bureau

assembly-elections Bhartiya Janta Party BJP national executive meeting amit shah JP Nadda 2022 Assembly Elections PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment