बोम्मई सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली के इस दौरे पर वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करेंगे. बोम्मई मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के बाद, बोम्मई पुनः 2-3 दिन बाद दिल्ली के दौरे पर आयेंगे और कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार पर गहनता से चर्चा करेंगे. दिल्ली के कल के दौरे पर बोम्मई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद भी लेंगे.
यह भी पढ़ें : अंतर्देशीय पोत विधेयक पारित करने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
कैसा रहा इनका अब तक का राजनीतिक सफर?
कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आइए जानते हैं कि इनका अब तक का राजनीतिक सफर कैसा रहा है.
- बोम्मई को बीएस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है और वह 'जनता परिवार' से ताल्लुक रखते हैं.
- उनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
- बसवराज बोम्मई मृदु भाषी हैं. उनकी भाषा पर बढ़िया पकड़ है.
- वे कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में पारंगत हैं.
- माना जाता है कि अमित शाह से उनके अच्छे संबंध हैं.
- वे बीजेपी में आने से पहले जनता दल सेक्युलर से दो बार विधायक रहे है.
- इंजीनियर और खेती से जुड़े होने के नाते बसवराज को कर्नाटक के सिंचाई मामलों का जानकार माना जाता है.;
- राज्य में कई सिंचाई प्रोजेक्ट शुरू करने की वजह से उनकी तारीफ होती है।
- उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में भारत की पहली 100% पाइप सिंचाई परियोजना लागू करने का श्रेय भी दिया जाता है.
- 28 जनवरी 1960 को जन्मे बसवराज सोमप्पा बोम्मई कर्नाटक के गृह, कानून, संसदीय मामलों के मंत्री हैं.
- उनके पिता एस आर बोम्मई भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट बसवराज ने जनता दल के साथ राजनीति की शुरुआत की थी.
- वे धारवाड़ से दो बार 1998 और 2004 में कर्नाटक विधान परिषद के लिए चुने गए.
- इसके बाद वे जनता दल छोड़कर 2008 में भाजपा में शामिल हो गए.
- इसी साल हावेरी जिले के शिगगांव से विधायक चुने गए.
HIGHLIGHTS
- बोम्मई सोमवार को दिल्ली के लिए हुए रवाना
- गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
- पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी लेंगे आशीर्वाद