2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने संगठनात्मक चुनावों को सस्पेंड कर रखा था. अमित शाह को चुनाव तक राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब अमित शाह गांधीनगर से चुनाव जीतने के साथ ही देश के गृहमंत्री बन चुके है. ऐसे में चर्चा है कि बहुत जल्द संगठन में फेरबदल होगा. बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके साथ पार्टी महासचिव समेत कुछ राज्यों के पार्टी अध्यक्ष भी बदले जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार पर उपेंद्र कुशवाहा का वार, कहा- बीजेपी को तैयार रहना चाहिए 'धोखा न. 2' के लिए
दो नाम चल रहे बीजेपी अध्यक्ष के लिए
बतौर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचा है. अब अमित शाह मोदी कैबिनेट में देश के गृहमंत्री बन चुके है. ऐसे में अब सवाल यह है की बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा ? हालांकि अमित शाह ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. सूत्रों की माने तो जल्द ही अमित शाह अपने पद से इस्तीफा देंगे. वैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 'चुनावी' महागठबंधन टूटा, अब अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, मायावती ने कार्यकर्ताओं से तैयार रहने को कहा
नड्डा को है संगठन की अच्छी समझ
पहला नाम पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का है. नड्डा इस बार मोदी मंत्रीमंडल का हिस्सा नहीं हैं. चर्चा है कि उन्हें पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. नड्डा को संगठन की अच्छी समझ है और यह बात उनके पक्ष में जाती हैं. इसके अलावा वह अमित शाह के साथ उनकी टीम में काम भी कर चुके हैं. साथ ही मोदी का भी भरोसा उनको हासिल है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी हवाओं से धधकती भट्ठी बना भारत, दुनिया के 15 गर्म शहरों में देश के 8
भूपेंद्र यादव पर भी बन सकती है सहमति
राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में दूसरा नाम भूपेंद्र यादव का है. अमित शाह की टीम में अभी भूपेंद्र यादव महासचिव हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैलियों के साथ-साथ बिहार के प्रभारी और यूपी में भूपेंद्र यादव ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है. अगर नड्डा के नाम पर सहमति नहीं बनती है, तो भूपेंद्र यादव का नाम आगे बढ़ाया जा सकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के बदलते ही उनकी टीम में बदलाव होना तय है. इस क्रम में महासचिवों की टीम भी बदल सकती है.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की तारीफ करना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, पार्टी से निकाले गए
महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाएंगे
इसके साथ ही कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाएंगे. यूपी और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष क्रमशः महेंद्र नाथ पांडेय और नित्यनंद राय मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह जैसे ही अपने पद से त्यागपत्र देंगे. बीजेपी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रकिया प्रारंभ होगी और इसके लिए चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे.
HIGHLIGHTS
बीजेपी अध्यक्ष के साथ संगठन में होगा बड़ा बदलाव.
जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव का नाम है पार्टी अध्यक्ष के लिए आगे.
कई महासचिवों समेत प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाएंगे.
Source : Ravikant Rai