SP-BSP गठबंधन पर अमित शाह का तंज, बीजेपी बुआ-भतीजे की दुकान पर लगाएगी 'अलीगढ़ का ताला'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बूथ सम्मलेन को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बार फिर राग अलापा.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
SP-BSP गठबंधन पर अमित शाह का तंज, बीजेपी बुआ-भतीजे की दुकान पर लगाएगी 'अलीगढ़ का ताला'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (ANI)

Advertisment

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बूथ सम्मलेन को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बार फिर राग अलापा. बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस और अन्य विपक्षीय पार्टियों से राम मंदिर निर्माण पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी. आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'हम चाहते है कि अयोध्या में उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए यही कहना चाहता हूं कि हमारा स्टैंड तो साफ है, लेकिन अगर हिम्मत है तो ये राम मंदिर पर अपना एजेंडा साफ करें.'

एसपी-बीएसपी गठबंधन पर निशाना

आगामी लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी गठबंधन पर अमित शाह ने निशाना साधते हुए यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा, 'यूपी में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. हाल ही में एक ही तहसील के अंदर से 140 हैक्टेयर जमीन, एसपी-बीएसपी के गुंडों से मुक्त कराई गई है.'

उन्होंने कहा, ' बुआ-भतीजे की दुकान पर अलीगढ़ का ताला लगाने का काम बीजेपी 74 सीटें जीतकर करेगी.'  SP-BSP पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने परिवारवाद से ग्रस्त उत्तर प्रदेश दिया था लेकिन हमने जात-पात को हटा कर 'सबका साथ सबका विकास' करने का काम किया.

उन्होंने कहा, '2017 में ऐसा ही गठबंधन बना और यूपी के दो लड़के एकत्र हुए थे तो लोग कहते थें अब क्या होगा. मैंने तब भी घोषणा की थी हम 300 सीटें जीतेंगे और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने 325 सीटें जीती. पत्रकार पूछते हैं कि बुआ-भतीजा एक साथ हैं तो यूपी में 74 सीटें कहां से आएगी. मैं कहता हूं हमारी सभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का सैलाब देखो तो पता लगेगा कि 74 सीटें कहां से आएगी.'

राहुल गांधी पर निशाना

किसानों के मुद्दे पर अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष को घेरते हुए कहा, 'राहुल बाबा को ये तक नहीं पता है कि आलू जमीन के नीचे होता है या फैक्ट्री में होता है और वो किसानों की बात कर रहे हैं.'

और पढ़ें: जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' को बड़ा झटका, वृषिण पटेल और दानिश रिजवान ने दिया इस्‍तीफा 

ममता बनर्जी पर हमला

अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कोलकाता में हुए घटनाक्रम का जिक्र करते हुए ममता सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा- बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बंगाल में बीजेपी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहें है. इसके साथ उन्होंने कहा, ममता बनर्जी अगर सोचती हैं कि बीजेपी को बंगाल में कार्यक्रम करने की अनुमति ना देकर वो बंगाल में  बीजेपी की सरकार बननें से रोक लेगी तो वो कान खोलकर सुन लें कि हम  बीजेपी के कार्यकर्ता है बंगाल सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. 

Source : News Nation Bureau

congress amit shah Aligarh Mamata
Advertisment
Advertisment
Advertisment