कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में कांग्रेस और बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमले और चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
आज ऐसे ही एक चुनावी रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नकल उतार कर चुटकी ली। उन्होंने राहुल गांधी के 4 साल के कार्यकाल पर हिसाब मांगने पर कहा देश की जनता कांग्रेस से 4 पीढ़ी का हिसाब चाहती है।
राहुल गांधी की नकल करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'अभी-अभी राहुल बाबा कर्नाटक में घूम रहे थे। अरे हंसो मत भाई। अभी-अभी घूम रहे थे और बड़े जोर-जोर से बोल रहे थे कि मोदी जी बताओ आपने 4 साल में क्या किया। अरे राहुल बाबा इतना क्यों चिल्ला रहे हो भाई। आप हमें पूछ रहे हो कि मोजी जी ने 4 साल में क्या किया है। हमारा हिसाब मांग रहे थे। देश की जनता आपसे 4 पीढ़ी का हिसाब मांग रही है।'
यहां देखिए जब अमित शाह ने उतारी राहुल गांधी की नकल
इतना ही नहीं कलबुर्गी के चुनावी जनसभा में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर हमला बोलते हुए शाह ने उनपर 3D यानि की धोखा, दादागिरी और परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया।
और पढ़ें: OBC बैंक घोटाले में कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद समेत 13 पर केस दर्ज
पीएनबी घोटाले को लेकर राहुल गांधी के पीएम मोदी पर हमले को लेकर भी शाह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार से पहले किसी और सरकार ने धोखाधड़ी के मामलो में इतनी तेजी से और सख्त कार्रवाई नहीं की है।'
गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि मार्च या अप्रैल में कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों पर चुनाव हो सकता है।
और पढ़ें: बीवी ने मायके से आने में की देरी, बेटी को जिन्दा जलाया
Source : News Nation Bureau