महबूबा सरकार से समर्थन वापसी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जम्मू के दौरे पर जाएंगे। उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव संगठन राम लाल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनीरबन गांगुली के भी जाने की संभावना है।
अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान अमित शाह प्रदेश में बीजेपी सांसदों के काम करने के तरीकों और पार्टी की स्थिति पर चर्चा करेंगे और इस मुद्दे पर संघ की राय भी जानेंगे। अगले
साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही चर्चा में पार्टी की स्थिति की जायजा भी लेंगे। खासकर पीडीपी से समर्थन वापस लेने और आतंकियों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई को लेकर भी मंथन होगा।
पार्टी अध्यक्ष राज्य की चुनाव प्रबंधन समिति के अलावा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी करीब एक घंटा बैठक करेंगे। संघ के साथ बैठक में प्रांत प्रचारक, प्रांत कार्यवाह से लेकर विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के नेता शामिल रहेंगे।
और पढ़ें: श्रीनगर: त्राल में सीआरपीएफ के दस्ते पर ग्रेनेड फेंका, 9 जवान घायल
अपने दौरे में वो लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।
19 जून को बीजेपी ने पीडीपी से नाता तोड़ लिया और करीब तीन साल तक सत्ता में रहने के बाद महबूबा सरकार गिर गई।
बीजेपी ने सुरक्षा की स्थिति को सबसे बड़ा कारण बताते हुए महबूबा सरकार से समर्थन वापस लिया था और कहा था कि इस गठबंधन को जारी रख पाना असंभव हो गया है।
और पढ़ें: सोज़ का बयान अपनी किताब बेचने का सस्ता हथकंडा: कांग्रेस
Source : News Nation Bureau