बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तीन दिनों के पश्चिम बंगाल दौर पर हैं। तीन दिनों के दौर के दौरान अमित शाह पार्टी के स्थानीय नेताओं, विधायकों समेत कई लोगों से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उनके कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी। शाह के कार्यक्रम को इजाजत नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि अमित शाह के कार्यक्रम के लिए पार्टी ने कई जगहों के लिए अप्लाई किया लेकिन किसी भी जगह पर इजाजत नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें: शिवसेना का दावा, सुप्रिया को पीएम ने कैबिनेट में शामिल होने का मिला था न्योता लेकिन नहीं बनी बात
खास बात ये है कि बीते दिनों 3 अक्टूबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवन के होने वाले कार्यक्रम की बुकिंग भी ममता सरकार ने रद्द कर दी थी। भागवत के इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी भी शामिल होने वाले थे।
अमित शाह इन दिनों पूरे देश के दौरे पर है और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हर राज्या का दौरा कर रहे हैं। शाह का मुख्य मकसद जिस राज्य में बीजेपी की स्थिति कमजोर है वहां पार्टी का आधार बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें: सीएम वीरभद्र सिंह का कांग्रेस आलाकमान पर हमला, कहा- बदल रही पार्टी की संस्कृति
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
- पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने नहीं दी कार्यक्रम की इजाजत
Source : News Nation Bureau