BJP President JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष के इंडिया गुट पर निशाना साधते हुए उसे भष्टाचार समूह का गठबंधन बताया. जेपी नड्डा ने कहा कि, विपक्षी गुट में भ्रष्ट आचरण में शामिल लोग शामिल हैं. मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ''यह भ्रष्टाचार समूह का गठबंधन है.'' यही नहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल जहां भी यात्रा करते हैं, वह 'न्याय या जोड़ो यात्रा' नहीं, बल्कि 'न्याय और तोड़ो यात्रा' होती है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी दक्षिण भारत का करेंगे दौरा, तमिलनाडु को देंगे करोड़ों की सौगात, 'एन मन एन मक्कल' पद यात्रा में लेंगे भाग
केजरीवाल और ठाकरे पर भी साधा निशाना
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों सामने आए. उनके गृह मंत्री जेल गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार ईडी के समन को खारिज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इससे बच रहे हैं, उन्होंने पूछा कि वह ईडी से क्यों डर रहे हैं.
अंधेरा छटेगा, सूरज निकले...
इसी के साथ ही जेपी नड्डा ने 1980 में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को याद करते हुए कहा कि, "अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा." उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में सचमुच कमल खिल गया है. उन्होंने कहा, ''आज हम कह सकते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में कमल खिला है.''
ये भी पढ़ें: 'जितना कीचड़ फेकेंगे 370 कमल उतनी ही शान से खिलेंगे', नवसारी में बोले PM मोदी
बीजेपी के संघर्ष को किया याद
पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने बीजेपी के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि, ''हमने संघर्ष देखा है, हमने खुद को दो नंबर में देखा है और आज हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भी नजर आ रहे हैं. हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. ये बताना बहुत जरूरी है कि हम अंधकार से निकलकर प्रकाश तक पहुंचे हैं." नड्डा ने कहा कि, "एक समय था जब हम 5-6 राज्यों में सरकारें बनाकर संतुष्ट हो जाते थे. आज हमें खुशी है कि 17 राज्यों में एनडीए सरकार है, महायुति सरकार है, 58 प्रतिशत आबादी का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी करती है. 10 साल के अंदर मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी.''
ये भी पढ़ें: IPL 2024 शेड्यूल का हुआ आधिकारिक ऐलान, 22 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट
Source : News Nation Bureau