मोदी सरकार 2.0 का पहला साल: जेपी नड्डा ने कहा- पीएम मोदी की अपील पर पूरा देश तन-मन-धन से सेवा देने को तैयार

मोदी सरकार 2.0 (Modi Government 2.0) का एक साल आज पूरा हो चुका है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मोदी सरकार की उपलब्धियों को ऑनलाइन लोगों के बीच पहुंचे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
jp nadda

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा( Photo Credit : Bharatiya Janata Party)

Advertisment

मोदी सरकार 2.0 (Modi Government 2.0) का एक साल आज पूरा हो चुका है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मोदी सरकार की उपलब्धियों को ऑनलाइन लोगों के बीच पहुंचे. जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी ने 'पीएम केयर फंड' बनाया. लोगों ने इसमें बहुत योगदान दिया. पीएम मोदी के एक आह्वान पर देश की जनता तन, मन धन से सेवा देने को तैयार हो जाते हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों-करोड़ों हमारे कार्यकर्ता बंधु आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का सफल एक वर्ष पूरा हो रहा.इस अवसर पर मैं लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल कड़े और बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार का प्रथम कार्यकाल यदि बहु प्रतीक्षित सुधारों और न्यू इंडिया के आधारभूत ढांचे को स्थापित करने वाला था, तो वहीं मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष कड़े और बड़े फैसलों तथा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए जाना जाएगा.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन 5.0: इन 13 शहरों में सख्त हो सकते हैं नियम, यहां हटाई जा सकती है पाबंदी

इस एक साल में जनहित और लोकहित के लिए किए गए कई फैसले

उन्होंने आगे कहा कि इस एक वर्ष में मोदी सरकार ने जनहित, लोकहित के उन फैसलों को अमली जामा पहनाया है जो देश की एकता-अखंडता को सुदृढ़ करने वाले, सामाजिक व आर्थिक न्याय दिलाने के साथ-साथ हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता को पूर्णता प्रदान करने वाले हैं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की तरफ बढ़ रहे हैं

उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वस्थ संसाधनों के साथ आत्मनिर्भर खड़ा है. यह कथ्य, तथ्य और सत्य तीनों की कसौटियों पर खरा साबित होता है. इस जनबल और आत्मबल को, अपनी भुजाएं बनाकर प्रधानमंत्री जी आज आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की तरफ बढ़ रहे हैं.

कांग्रेस के ऐतिहासिक भूल को बीजेपी सरकार ने सुधारा

कांग्रेस शासन में हुई ऐतिहासिक भूलें व समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आम जनता के हित में मोदी सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाए हैं. अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे लंबित मामलों का शांतिपूर्ण समाधान निकालकर देश की एकता को मजबूत किया.

और पढ़ें: कोरोना के बाद अब चिकन से फैल सकता है नया वायरस, आधी दुनिया को भयंकर खतरा, वैज्ञानिक का बड़ा दावा

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का संकल्प पूरा किया

मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए न तो देश की अखंडता के हित में था और न जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में. 1950 से चली आ रही इस समस्या को मोदी सरकार ने जड़ से समाप्त कर दिया. इस निर्णय से श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का संकल्प पूरा हुआ है.

मुस्लिम महिलाओं को कुप्रथा से मुक्त कराया

उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर, वर्षों पुरानी तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त किया है. आतंकवाद में लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने UAPA बिल पास कराया. नागरिकता संशोधन कानून लेकर आए.

Source : News Nation Bureau

BJP Modi Government JP Nadda Narendra Modi Government 2.0
Advertisment
Advertisment
Advertisment