Advertisment

कोर कमेटी की मीटिंग के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का तमिलनाडु दौरा शुरू

मंदिर में दर्शन करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की.जेपी नड्डा मदुरै में शाम को सवा 6 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

author-image
Ravindra Singh
New Update
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मालदा में रोड शो

जेपी नड्डा ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को तमिलनाडु के मदुरै स्थित मीनाक्षी मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसी के साथ उनके तीन दिवसीय दौरे का आगाज हो गया. जनवरी में यह दूसरा मौका है, जब जेपी नड्डा चुनावी राज्य तमिलनाडु पहुंचे हैं. इससे पहले वह 14 जनवरी को भी दक्षिण भारत के इस प्रमुख राज्य का दौरा किया था. तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ मीनाक्षी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. उनके साथ पार्टी के नेता और समर्थक भी थे.

मंदिर में दर्शन करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मदुरै में शाम को सवा 6 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि तमिलनाडु उन 5 राज्यों में शुमार है, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अप्रैल- मई में 234 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ेंःजेपी नड्डा ने मंत्रियों को दी नसीहत, बोले- 'हम' भाव से मजबूत करें टीम वर्क

लखनऊ में भी मंत्रियों को दिया था अनुशासन का मंत्र
आपको बता दें कि इसके पहले भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ने लखनऊ में योगी सरकार के मंत्रियों को अनुसाशन का पाठ पढ़ाया था. उन्होंने मंत्रियों से साफ कहा कि मैं नहीं, हम भाव से टीम वर्क मजबूत करें. जेपी नड्डा दो दिवसीय प्रवास के लिए गुरुवार शाम को लखनऊ पहुंचे. लखनऊ पहुंचते ही नड्डा ने जनता और कार्यकर्ताओं से फीडबैक न होने के बावजूद जिस तरह से नड्डा ने मंत्रियों को सीख दी है. उससे इशारा मिलता है कि रिपोर्ट कार्ड तो पहले ही दिल्ली पहुंच चुका था. सरकार और संगठन के कामकाज के साथ ही समन्वय की भी तारीफ की, लेकिन मंत्रियों को अपने काम के तौर-तरीके बदलने की स्पष्ट सलाह दी. उन्होंने समझाया कि मैं नहीं, हम भाव से टीम वर्क मजबूत करें.

यह भी पढ़ेंःबीजेपी अध्यक्ष नड्डा का ऐलान, तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ रहेगा गठबंधन

प्रदेश मुख्यालय में की थी मंत्रियों के साथ बैठक
लखनऊ में नड्डा ने प्रदेश मुख्यालय में योगी सरकार के मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के काम की सराहना की. खासकर कोरोना संकट के दौरान किए सेवा कार्यों के लिए सरकार के साथ संगठन की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा कार्यों को राजनीति का माध्यम बनाने की अनूठी पहल हुई है.

Source : News Nation Bureau

Lucknow JP Nadda BJP President JP Nadda Jagat Prakash Nadda JP Nadda on tour on Tamilnadu
Advertisment
Advertisment