logo-image
लोकसभा चुनाव

सदन में राहुल गांधी के बयान पर BJP की प्रेसवार्ता, अश्विनी वैष्णव बोले- नेता प्रतिपक्ष का बयान गैरजिम्मेदाराना

भाजपा की प्रेसवार्ता में सांसद अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सांसद राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें इस तरह के गलत तथ्य सदन में नहीं पेश करने चाहिए.

Updated on: 02 Jul 2024, 06:25 AM

नई दिल्ली:

सदन में सांसद राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान को लेकर भाजपा ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान भाजपा सांसद अश्विवी वैष्णव ने नेता प्रतिपक्ष के बयान को गैरजिम्मेदाराना ठहराया. उनका कहना है "विपक्ष के नेता का पद बहुत जिम्मेदार पद है...राहुल गांधी ने पहली बार कोई जिम्मेदारी ली है लेकिन पहली बार जिम्मेदारी लेने के बावजूद उन्होंने आज बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शहीदों को  कोई मुआवजा नहीं मिलता, इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता. आज जब वह भाषण दे रहे थे तो रक्षा मंत्री ने सदन में ही स्पष्ट कर दिया कि शहीदों को मुआवजा मिलता है.  उन्हें अपने तथ्यों पर गौर करना चाहिए. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने पहली बार सेना पर सवाल उठाए हैं, कांग्रेस ने हमेशा सेना पर ऐसे सवाल उठाए हैं और देश को गुमराह करने की कोशिश की है.''

 

हिंदू समाज का अपमान किया

संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है, "आज राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक और असत्यवादी कहा है. उन्होंने हिंदू समाज का अपमान किया है और यह पहली बार नहीं है, यह कांग्रेस की पुरानी पद्धति है' 2010 में तत्कालीन गृह मंत्री पी.चिदंबरम ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था. राहुल गांधी के इस बयान से आज पूरा देश दुखी है और जितनी निंदा की जाए कम है। ये बयान ही काफी है. हिंदुओं को हिंसक कहना, हिंदुओं को झूठा कहना, संसदीय बहस के दौरान भगवान की तस्वीरें लगाना, इसमें राजनीति जोड़ना, इस स्तर की बहस किसी भी तरह से विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देती है."

वहीं भाजपा के अन्य नेता ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की। संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की स्पीच पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, "...राहुल गांधी का हिंदुओं पर दिया गया बयान सच्चाई से परे है...उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए...मैं इस बयान की निंदा करता हूं और कांग्रेस पार्टी से भी कहें कि वह उनसे माफी मांगने को कहें.''