पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में बीजेपी के विधायक देबेंद्र नाथ राय की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. बीजेपी विधायक का शव गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला. इस घटना से पूराय इलाके में हड़कंप मच गया. देबेंद्र नाथ उत्तर दिनाजपुर जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हेमताबाद सीट से विधायक थे. उनकी संदिग्ध मौत को राय के परिजनों और भारतीय जनता पार्टी ने जघन्य हत्या करार दिया है.
यह भी पढ़ें- चीन की शह पर अब ईरान ने दिया भारत को झटका, चाबहार रेल परियोजना से हटाया
इस हत्याकांड की जांच कराने की मांग की जा रही है. पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बाबुल सुप्रियो और स्वप्नदास गुप्ता बीजेपी विधायक देवेन्द्रनाथ की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुँचे हैं.
यह भी पढ़ें- भगवान श्रीराम को 'नेपाली' बता अपनों ही के निशाने पर आए नेपाल के पीएम ओली
इस हत्याकांड पर जिले की पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'राय का शव हेमताबाद इलाके में सोमवार सुबह एक दुकान के पास लटका मिला. हमने मामले में जांच शुरू कर दी है.' जानकारी के अनुसार, राय ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.
Source : News Nation Bureau