दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले रविवार को बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। हालांकि पार्टी ने इसे घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र करार दिया है।
तिवारी ने कहा कि दिल्ली में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत लोगों को 10 रुपये में खाना दिया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली में कोई नया कर नहीं लगाने की घोषणा की गई है। बीजेपी ने घोषणापत्र से सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश की है। घोषणापत्र में कहा गया है कि धर्मिक और सामाजिक स्थानों से भी संपत्तिकर के तौर पर 1 रुपये लिया जाएगा।
वॉटर हार्वेस्टिंग पर भी घोषणापत्र में जोर दिया गया है जिससे पानी की किल्लत को दूर किया जा सके। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी नए सिरे से प्लानिंग पर ध्यान दिया जाएगा।
और पढ़ें: तेलंगाना में मुस्लिम को आरक्षण बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी, विरोध कर रहे BJP के पांच विधायक सदन से निलंबित
वहीं इस संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को दिल्ली भी लागू करने पर भी जोर दिया गया है। एमसीडी के कामों में पारदर्शिता लाने और विकास के कामों की मॉनिटरिंग करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी प्रावधान बीजेपी ने इस पत्र में रखा है।
संकल्प पत्र की खास बातें:
1. हर वार्ड में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना लागू की जाएगी, इसमें 10 रुपये की भोजन थाली दी जाएगी।
2. एमसीडी की कार्यप्रणाली को करप्शन मुक्त बनाने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
3. लघु उद्योग को फैक्ट्री लाइसेंस से मुक्त किया जाएगा।
4. धार्मिक और सामाजिक स्थल की संपत्ति कर के रूप में 1 रुपये लिया जाएगा।
5. RWA के साथ हर महीने पार्षद बैठक करेंगे।
6. स्टार्टअप इंडिया में महिलाओं का भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
7. रेन वाटर हारवेस्टिंग पर दिया जाएगा ध्यान।
8. दिल्ली को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर को ढालमुक्त बनाया जाएगा।
9. दिल्ली वालों को यूनिक प्रॉपर्टी कार्ड मुहैया कराए जाएंगे।
10. दिल्ली वालों पर कोई नया टैक्स नहीं थोप जाएगा।
और पढ़ें: फोन पर दिया था महिला को 'तीन तलाक', घर पहुंची तो एसिड से झुलसाया
Source : News Nation Bureau