सुनियोजित साजिश के तहत दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुए हिंसक प्रदर्शन : बीजेपी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, पुलिस ने बार-बार हिंसा की आशंका को लेकर आगाह किया था. पुलिस ने किसान नेताओं से 26 जनवरी को एहतियातन ट्रैक्टर परेड न करने की अपील की थी, लेकिन किसी ने एक न सुनी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
BJP said that the violent protests on Republic Day in Delhi

सुनियोजित साजिश के तहत दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुए हिंसक प्रदर्शन( Photo Credit : न्यूज नेशन (फाइल फोटो))

Advertisment

दिल्ली में मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर परेड के हिंसक प्रदर्शन में बदल जाने के पीछे भारतीय जनता पार्टी को सुनियोजित साजिश नजर आती है. भाजपा नेताओं का कहना है कि देश की छवि धूमिल करने के लिए राजधानी में गणतंत्र दिवस जैसे मौके पर हिंसक प्रदर्शन की साजिश रची गई. जिन किसान नेताओं की अपील पर यह आंदोलन चल रहा है, उन्हें इस हिंसा की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी. भाजपा के मुताबिक, सरकार किसानों की वाजिब मांगों को पूरा करने को तैयार है, मगर किसान नेता ही समाधान नहीं चाहते और वे मासूम किसानों के कंधे का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर संबित पात्रा बोले- अन्नदाताओं को बदनाम न क़रो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, पुलिस ने बार-बार हिंसा की आशंका को लेकर आगाह किया था. पुलिस ने किसान नेताओं से 26 जनवरी को एहतियातन ट्रैक्टर परेड न करने की अपील की थी, लेकिन किसी ने एक न सुनी. अब जब किसान आंदोलन की आड़ में दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हुए तो कुछ किसान नेता सिर्फ निंदा कर पल्ला झाड़ ले रहे हैं. जबकि, निंदा से काम नहीं चलेगा, बल्कि राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव जैसे प्रोफेशनल एजिटेटर्स को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. एक सुनियोजित साजिश के तहत गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हुए.

यह भी पढ़ें : दिल्ली की सड़कों पर हिंसा से चिंतित हूं, केंद्र सरकार निरस्त करें कृषि कानून : ममता बनर्जी

भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि 26 जनवरी को हिंसा की साजिश पहले से रची गई. पुलिस ने ऐसे तीन सौ से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट खोजे थे, जिनके जरिए किसानों को भड़काने की कोशिश चल रही थी. भाजपा नेता के मुताबिक, जिस तरह से किसान आंदोलन की आड़ में अराजक तत्वों ने उकसाने की कोशिश की, बावजूद इसके पुलिस ने धैर्य और संयम से कार्य लिया, इसके लिए दिल्ली पुलिस बधाई की पात्र है.

उधर, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, आज गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर ट्रैक्टर परेड के नाम पर जो कुछ हुआ है, वह शर्मसार करने वाला है. देश आज उदास है. ट्रैक्टर परेड के नाम पर हुड़दंगियों ने पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश की. तिरंगे का अपमान करने वाले लोग किसान तो नहीं हो सकते.

Source : IANS

BJP बीजेपी किसान आंदोलन violent protests Republic Day in Delhi बीजेपी सरकार violent protests in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment