पेट्रोल-डीजल के दाम पर कांग्रेस के भारत बंद को बीजेपी ने बताया पूरी तरफ फ्लॉप

अंतर्राष्ट्रीय संकट की वजह से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी को क्षणिक परेशानी बताते हुए बीजेपी ने सोमवार को भारत बंद के दौरान घटी हिंसक घटनाओं की निंदा की

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल के दाम पर कांग्रेस के भारत बंद को बीजेपी ने बताया पूरी तरफ फ्लॉप

रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय संकट की वजह से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी को क्षणिक परेशानी बताते हुए बीजेपी ने सोमवार को भारत बंद के दौरान घटी हिंसक घटनाओं की निंदा की। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यह भी दावा किया कि बंद विफल रहा, क्योंकि लोग कारण जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्यों ऊपर जा रही हैं।केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा, 'भारत के लोग भारत बंद से अलग क्यों हैं। वे ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को समझते हैं कि यह क्षणिक है और यह भारत सरकार और सामान्य भारतीय नागरिक के नियंत्रण के बाहर के कारकों के कारण है।' उन्होंने कहा कि कुछ अस्थायी दिक्कतों के बावजूद लोगों ने बंद को समर्थन नहीं दिया है।

उन्होंने कहा, 'यह कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों को हतोत्साहित करने वाला है। इसी वजह से वे हिंसा का सहारा ले रहे हैं।'

मंत्री ने कहा, 'भारत बंद असफल रहा है। हम हिंसा की निंदा करते हैं, जिसका इस्तेमाल देश भर के नागरिकों में डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है।'

और पढ़ें: भारत बंद का रहा मिला-जुला असर, जानें कैसा रहा आपके राज्य का हाल

मंत्री ने कहा, 'अनुपलब्धता और सीमित आपूर्ति की वजह से वैश्विक दुनिया की आज की पेट्रोलियम जरूरतें गंभीर रूप से नियंत्रित हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार (राजग) महंगाई रोकने की पूरी कोशिश कर रही है।'

भारत बंद के दौरान बिहार के जहानाबाद जिले में कथित तौर पर एक लड़की की मौत का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

और पढ़ें: मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल, 2019 में पूरा विपक्ष मिलकर बीजेपी को हराएगा- राहुल गांधी

उन्होंने कहा, 'हर किसी को प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन आज क्या घटित हो रहा है। पेट्रोल पंपों और बसों को आग लगाई जा रही है, जीवन को खतरे में डाला जा रहा है। जहानाबाद में प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस के जाम में फंसने से एक बच्ची की मौत हो गई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?'

Source : News Nation Bureau

congress bharat-bandh Price Of Petrol-diesel
Advertisment
Advertisment
Advertisment