भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी गले तक, कंठ तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी के बैंक खाते में सीधे तौर पर घूस का पैसा जा रहा है. एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम पर एक बहुत बड़ा और आलीशान फार्महाउस दिल्ली के मेहरौली में है. उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों के पास मेहरौली में एकड़ों जमीन में राजमहल हैं जिसे ये अंग्रेजी में फार्महाउस कहते हैं जो करोड़ों-खरबों का हैं.
संबित पात्रा ने कहा, 'इस प्रॉपर्टी को राहुल गांधी ने एक घोटालेबाज को रेंट पर दिया था जिस समय इस घोटाले का खुलासा हुआ था. उस घोटाले का नाम एनएसईएल पेमेंट्स है. आपको याद होगा कि यूपीए सरकार में 5,600 करोड़ रुपये के एनएसईएल पेमेंट्स का घोटाला हुआ था.'
उन्होंने कहा, 'इस घोटाले के जनक जिग्नेश शाह थे. जिग्नेश शाह की ही कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से उस फार्म हाउस को रेंट पर लिया था और उसके एवज में न सिर्फ रेंट दिया जाता था बल्कि राहुल गांधी के अकाउंड में सीधा पैसा भी जाता था.'
उन्होंने गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'कोई कंपनी अगर इनकम टैक्स नहीं दे रही है, घपला-घोटाला कर रही है तो तुरंत जाकर आप गांधी परिवार को पैसे दे दीजिए और छुटकारा पा लिया जाता है. जो कंपनी घोटाला कर रही थी उसे राहुल गांधी अपनी प्रॉपर्टी रेंट पर दे रहे थे.'
और पढ़ें : मोहाली में गरजे राहुल गांधी, कहा- हम जल्द से जल्द मोदी सरकार को दिल्ली से हटाने जा रहे हैं
राहुल गांधी को 'अली बाबा' कहकर संबोधित करते हुए पात्रा ने कहा कि 5,600 करोड़ घोटाले के आरोपों के बावजूद जिग्नेश शाह के साथ बैठकर राहुल गांधी ने 2013 में फार्म हाउस का रेंट अग्रीमेंट किया. उन्होंने कहा कि इसमें समझौता हुआ कि लगभग 7 लाख रुपये प्रति महीना राहुल गांधी को दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau