बीजेपी ने आतंकी मसूद अजहर और चीन के मसले पर राहुल गांधी के बयान को लेकर बड़ा हमला किया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने न्यूज स्टेट से बातचीत में कहा है कि मसूद को जी कहने और डोकलाम पर चीन से बात करने वाले राहुल गांधी हमें ना सिखाए विदेश नीति. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को ट्वीट करने से पहले अपनी और अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए था. जब देश डोकलाम विवाद में चीन के सामने खड़ा था, तब वह चीनी राजनयिकों से चर्चा कर रहे थे.'
इसके साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'जब देश आतंकवाद के नाम पर एक था, तब वह (राहुल गांधी) मसूद अजहर को जी कह रहे थे. कम से कम ऐसे नेताओं से हमें विदेश नीति का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं. हमारे यहां पार्टी खुद से पहले हैं और पार्टी से पहले देश है.
प्रियंका गांधी पर प्रतिक्रिया से देने से इनकार करते हुए शहनवाज ने लोकसभा चुनाव पर कहा, 'इस बार कांग्रेस अमेठी और रायबरेली की सीट भी हारने वाली है. प्रियंका गांधी वाड्रा चंद्रशेखर से मिले या किसी और से, यह कांग्रेस का विषय हो सकता है बीजेपी के लिए कोई मुद्दा नहीं.'
ये भी पढ़ें: ट्विटर से विदेश नीति नहीं चलती, राहुल गांधी करीबी हैं चीन को क्यों नहीं समझाते : रविशंकर प्रसाद
बता दें कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र में आए प्रस्ताव को चीन द्वारा वीटो लगाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है. राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री का रिएक्शन न आने को लेकर भी करारा प्रहार किया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कमजोर मोदी शी जिनपिंग से डर गए. चीन ने मसूद पर पाबंदी लगाने वाली कार्रवाई को रोक दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला.'
Source : News Nation Bureau