भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कथित 70,000 रुपये के ब्लैक जैकेट पहनने पर निशाना साधा है। मंगलवार को मेघालय चुनाव से पहले शिलांग पहुंचे राहुल गांधी ने एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था।
दरअसल बीजेपी का यह निशाना राहुल गांधी के पीएम मोदी पर कसे गए उस तंज का का जवाब है जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर 'सूट-बूट' की सरकार होने का आरोप लगाया था।
बीजेपी की मेघालय यूनिट ने बिना देर किए ट्विटर पर राहुल गांधी की जैकेट वाली तस्वीर डालते हुए निशाना साधा।
मेघालय बीजेपी ने ट्विटर पर लिखा, 'तो राहुल गांधी भारी भ्रष्टाचार के द्वारा मेघालय के सरकारी राजकोष को लूटने के बाद 'ब्लैक' मनी से सूट बूट की सरकार? हमारे दुखों पर गाना गाने के बजाय आप मेघालय में अपनी अयोग्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे सकते थे। आपकी बेरुखी हमारा मजाक उड़ाती है।'
राहुल गांधी का यह जैकेट ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड बरबरी का है। ब्लूमिंग्डेल्स वेबसाइट पर इस जैकेट की कीमत 68,145 रुपये बताई गई है।
बता दें कि बीजेपी का यह ट्वीट, 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी के पहने गए 'नाम चिह्न' वाले जैकेट पर राहुल गांधी के 'सूट-बूट' के ताने का बदला था।
बाद में प्रधानमंत्री का वह सूट नीलामी में 4.31 करोड़ रुपये में बिका जिसका बेस प्राइस 11 लाख रुपये रखा गया था।
कांग्रेस अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिलांग में हैं। बता दें कि पिछले करीब 15 सालों से कांग्रेस राज्य में सत्ता में है। 60 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा का चुनाव 27 फरवरी को नागालैंड के साथ होने जा रहा है, वहीं चुनाव के नतीजे 3 मार्च को आएंगे।
और पढ़ें: मेघालय चुनाव: युवाओं को संगीत से लुभा रहे राहुल गांधी
Source : News Nation Bureau