बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर अब अपना नया बयान जारी किया है. स्वामी ने अपने पिछले बयान को याद दिलाते हुए कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि राहुल गांधी भारत के नागरिक नहीं है या वह भारत में पैदा नहीं हुए. वह हिंदुस्तान के नागरिक हैं लेकिन अगर हिंदुस्तान के नागरिक रहते हुए ब्रिटेन की नागरिकता ले लेते हैं तो यह संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस या कांग्रेस के नेता संविधान से ऊपर नहीं हो सकते.
वहीं विदेशी नागरिकता की शिकायत पर राहुल गांधी को मिले केंद्र के नोटिस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पलटवार किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'पूरी दुनिया जानती है कि राहुल गांधी जन्म से भारतीय नागरिक हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी के पास बेरोजगारी के लिए कोई जवाब नहीं है, मोदी जी के पास कृषि संकट और काले धन का कोई जवाब नहीं है, इसीलिए वे ध्यान हटाने के लिए अपने सरकार के नोटिस के माध्यम से फर्जी कहानी का सहारा ले रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- शिवसेना ने पीएम से पूछा, रावण की लंका में हुआ, राम की अयोध्या में कब होगा
उन्होंने कहा, मोदी जी के पास बेरोजगारी के लिए कोई जवाब नहीं है. मोदी जी के पास कृषि संकट और काले धन का कोई जवाब नहीं है, इसीलिए वे ध्यान हटाने के लिए अपने सरकार के नोटिस के माध्यम से फर्जी कहानी का सहारा ले रहे हैं.'
इसके अलावा लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाने के लिए बीजेपी पार्टी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि बीजेपी ने राजनीति को ‘बहुत तुच्छ'' बना दिया है. शरद यादव ने कहा, ‘मैं भाजपा द्वारा राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाए जाने की कड़ी निंदा करता हूं.
उन्होंने कहा, राजग को भरोसा हो गया है कि वह सरकार नहीं बना पाएगी तो वह ऐसे गैर-मुद्दे बाजार में फैला रही है. मुझे कहते हुए दुख हो रहा है कि भाजपा ने पिछले पांच साल में राजनीति को काफी तुच्छ बना दिया. यह पार्टी हमेशा या तो झूठे वादों या गैर मुद्दों में उलझी रहती है.'उन्होंने कहा, ‘आम जनता को ऐसी चीजों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें बस इससे मतलब है कि कोई पार्टी तथा सरकार उनके कल्याण और विकास के लिए क्या कर रही है.'
गौरतलब है कि स्वामी ने राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर सवाल उठाया है. इससे पहले इसी मामले में भी सुप्रीम कोर्ट में 2015 में जनहित याचिका दाखिल की गई थी. लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 2017 में गृह मंत्रालय से शिकायत कर आरोपों की जांच की मांग की थी. पिछले दिनों उन्होंने गृह मंत्रालय को फिर से राहुल गांधी के खिलाफ आरोपों की जांच का अनुरोध किया था. इसके बाद गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है.
Source : News Nation Bureau
Rahul Gandhi Citizenship: राहुल गांधी पर फिर बोले सुब्रमण्यम स्वामी कहा, मैंने यह नहीं कहा था..
स्वामी ने अपने पिछले बयान को याद दिलाते हुए कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि राहुल गांधी भारत के नागरिक नहीं है या वह भारत में पैदा नहीं हुए.
Follow Us
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर अब अपना नया बयान जारी किया है. स्वामी ने अपने पिछले बयान को याद दिलाते हुए कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि राहुल गांधी भारत के नागरिक नहीं है या वह भारत में पैदा नहीं हुए. वह हिंदुस्तान के नागरिक हैं लेकिन अगर हिंदुस्तान के नागरिक रहते हुए ब्रिटेन की नागरिकता ले लेते हैं तो यह संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस या कांग्रेस के नेता संविधान से ऊपर नहीं हो सकते.
वहीं विदेशी नागरिकता की शिकायत पर राहुल गांधी को मिले केंद्र के नोटिस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पलटवार किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'पूरी दुनिया जानती है कि राहुल गांधी जन्म से भारतीय नागरिक हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी के पास बेरोजगारी के लिए कोई जवाब नहीं है, मोदी जी के पास कृषि संकट और काले धन का कोई जवाब नहीं है, इसीलिए वे ध्यान हटाने के लिए अपने सरकार के नोटिस के माध्यम से फर्जी कहानी का सहारा ले रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- शिवसेना ने पीएम से पूछा, रावण की लंका में हुआ, राम की अयोध्या में कब होगा
उन्होंने कहा, मोदी जी के पास बेरोजगारी के लिए कोई जवाब नहीं है. मोदी जी के पास कृषि संकट और काले धन का कोई जवाब नहीं है, इसीलिए वे ध्यान हटाने के लिए अपने सरकार के नोटिस के माध्यम से फर्जी कहानी का सहारा ले रहे हैं.'
इसके अलावा लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाने के लिए बीजेपी पार्टी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि बीजेपी ने राजनीति को ‘बहुत तुच्छ'' बना दिया है. शरद यादव ने कहा, ‘मैं भाजपा द्वारा राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाए जाने की कड़ी निंदा करता हूं.
उन्होंने कहा, राजग को भरोसा हो गया है कि वह सरकार नहीं बना पाएगी तो वह ऐसे गैर-मुद्दे बाजार में फैला रही है. मुझे कहते हुए दुख हो रहा है कि भाजपा ने पिछले पांच साल में राजनीति को काफी तुच्छ बना दिया. यह पार्टी हमेशा या तो झूठे वादों या गैर मुद्दों में उलझी रहती है.'उन्होंने कहा, ‘आम जनता को ऐसी चीजों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें बस इससे मतलब है कि कोई पार्टी तथा सरकार उनके कल्याण और विकास के लिए क्या कर रही है.'
गौरतलब है कि स्वामी ने राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर सवाल उठाया है. इससे पहले इसी मामले में भी सुप्रीम कोर्ट में 2015 में जनहित याचिका दाखिल की गई थी. लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 2017 में गृह मंत्रालय से शिकायत कर आरोपों की जांच की मांग की थी. पिछले दिनों उन्होंने गृह मंत्रालय को फिर से राहुल गांधी के खिलाफ आरोपों की जांच का अनुरोध किया था. इसके बाद गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है.
Source : News Nation Bureau