BJP का अब तक का सबसे बड़ा अभियान आज से शुरू, अमित शाह करेंगे घर-घर संपर्क

घर-घर संपर्क अभियान लॉन्च करने वाले 42 बड़े नेताओं में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल होंगे जो दिल्ली में रहेंगे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
BJP का अब तक का सबसे बड़ा अभियान आज से शुरू, अमित शाह करेंगे घर-घर संपर्क

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर लोगों को जागरुक करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए वो अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाएगी जो आज यानी 5 जनवरी से शुरू होने वाला है. इस अभियान के तहत एक ही दिन में पार्टी के 42 बड़े नेता 42 जगहों पर घर-घर संपर्क अभिया लॉन्च करेंगे. इसके बाद अगले 10 दिनों में बीजेपी के मंत्री और नेता देश के 3 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे.

घर-घर संपर्क अभियान लॉन्च करने वाले 42 बड़े नेताओं में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल होंगे जो दिल्ली में रहेंगे. अमित शाह ही दिल्ली में इस अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में इस कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर, केंद्रीय मंत्री वी. सदानंद गौड़ा बेंगलुरु, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजस्थान के जयपुर में संपर्क अभियान को लाॉन्च करेंगी. ये अभियान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लॉन्च किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ईरान मसले पर भी पाकिस्तान का दोमुंहापन आया सामने, स्वार्थवश दिया अमेरिका को समर्थन

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद हरियाणा, थावर चंद गहलोत छत्तीसगढ़ के रायपुर, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के हल्द्वानी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के जमशेदपुर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुग्राम, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर में घर-घर संपर्क अभियान शुरू करेंगे. राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव लक्षद्वीप, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह यूपी के बुलंदशहर, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में घर-घर संपर्क अभियान लांच करेंगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने अब इजरायल को साधा, ट्रंप ने ईरान को दी 52 जगह हमले की चेतावनी

बता दें, संसद में पारित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कांग्रेस सहित अन्य दलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विपरीत, बीजेपी ने इस कानून के समर्थन में माहौल बनाने का मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी के नेताओं ने इस कानून के फायदे बताने और समर्थन जुटाने के लिए गोष्ठियां शुरू कर दी हैं. वे अपनी बात कहने के लिए मीडिया के बीच भी जा रहे हैं. घर-घलर संपर्क अभियान भी इसी का एक हिस्सा है.

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah caa BJP Campaign
Advertisment
Advertisment
Advertisment