अमित शाह शुरू करेंगे BJP का 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान, दलबीर सुहाग के घर से होगी शुरुआत

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोगों में जागरूकता पैदा करने और समर्थन के लिये व्यापक तौर पर व्यक्तिगत संपर्क अभियान 'संपर्क फॉर समर्थन' शुरू करेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमित शाह शुरू करेंगे BJP का 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान, दलबीर सुहाग के घर से होगी शुरुआत
Advertisment

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोगों में जागरूकता पैदा करने और समर्थन के लिये व्यापक तौर पर व्यक्तिगत संपर्क अभियान 'संपर्क फॉर समर्थन' शुरू करेंगे।

मंगलवार को शुरू हो रहे इस संपर्क अभियान की शरुआत पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग और संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से मुलाकात करेंगे।

इस संपर्क फॉर समर्थन के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में प्रतिष्ठित लोगों से चर्चा की जाएगी।

बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत इस अभियान को शुरू कर रही है।

पार्टी की तरफ से जारी किये गए बयान के अनुसार 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत पार्टी के करीब 4000 कार्यकर्ता जिसमें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पंचायत सदस्य एक लाख से अधिक प्रतिष्ठित लोगों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करेंगे।

और पढ़ें: वेदांता समूह को झटका, तमिलनाडु में स्टरलाइट प्लांट को बंद करने का आदेश

बयान में कहा गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद करीब 50 लोगों से करेंगे मुलाकात।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं इनिशिएटिव्स से लाभान्वित हुए लोगों से नमो एप के जरिये संवाद करेंगे। सोमवार को जिसकी शुरुआत उन्होंने उज्जवला के लाभार्थियों से संवाद करके की।

और पढ़ें: जब सीमा पर जनाजे उठ रहे हो तो बातचीत अच्छी नहीं लगती: सुषमा

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah Sampark for Samarthan
Advertisment
Advertisment
Advertisment