5 अगस्त को 370 हटाये जाने की वर्षगांठ के मौके जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने 15 दिन का "पखवाड़ा" आयोजित करने के ऐलान किया है. 5 अगस्त से 20 अगस्त तक बीजेपी जम्मू और कश्मीर दोनों ही जगह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. कोरोना की गाइड लाइन्स को ध्यान में रखते हुए, बीजेपी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को उत्साह और ऊर्जा के साथ धारा 370 हटाए जाने के एक वर्ष पूरे होने के जश्न को मानने का आह्वान किया है.
370 हटाये जाने को लेकर किस तरह के कार्यक्रम होंगे इसको लेकर शुक्रवार को बीजेपी के संगठन मंत्री अशोक कॉल के नेतृत्व में एक बैठक की गई. जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने बाकायदा एक कैलेन्डर जारी किया है.
कैलेन्डर के मुताबिक 5 अगस्त को बीजेपी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और आम लोगो से अपने घरों के ऊपर तिरंगा फहराने के लिए कहा है. साथ ही रात के समय दीपमाला वाली लाइट्स से अलग-अलग जगहों को जगमागने के लिए बोला गया है.
6 अगस्त से 10 अगस्त को बीजेपी मंडल स्तर पर संवाद का आयोजन करने जा रही है. 11 अगस्त और 12 अगस्त को बीजेपी के कार्यकर्ता हीरानगर, सुंदरबनी, रामबन, जॉरिण और दूसरे शहीदी स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. 13 अगस्त और 14 अगस्त को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
15 अगस्त को सभी कार्यकर्तों से स्वन्त्रता दिवस मनाने के लिए कहा गया है. 16 अगस्त और 17 अगस्त को स्वछता अभियान कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी करने जा रही है. 18 अगस्त और 19 अगस्त को वृद्धा आश्रम और बाल गृह जाकर सेवा प्रोग्राम किया जाएगा. 20 अगस्त को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.
देखा जाए तो बीजेपी के बड़े राजनीतिक मुद्दों में से 370 भी हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है. ऐसे में बीजेपी इसके हटने के एक साल पूरा होने पर इसे लेकर मनाये जाने वाले जश्न में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि 15 दिनों के दौरान 370 हटाये जाने से हुए फायदों को हर नागरिक तक पहुंचने के लिए एक लंबे कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी कर रही है.
Source : News Nation Bureau