मुख्यमंत्रियों के काम की समीक्षा करेगी BJP, सरकार से लेकर संगठन में हो सकता है बदलाव

झारखंड में मिली हार के बाद अब बीजेपी अपनी सरकारों के कामकाज को लेकर गंभीर हो गई है. अब बीजेपी ने अपनी सरकारों और मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा करने का फैसला लिया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
मुख्यमंत्रियों के काम की समीक्षा करेगी BJP, सरकार से लेकर संगठन में हो सकता है बदलाव

मुख्यमंत्रियों के काम की समीक्षा करेगी BJP, हो सकते हैं बड़े बदलाव( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

झारखंड में मिली हार के बाद अब बीजेपी अपनी सरकारों के कामकाज को लेकर गंभीर हो गई है. अब बीजेपी ने अपनी सरकारों और मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा करने का फैसला लिया है. अब यह तय माना जा रहा है कि जिन राज्यों के कामकाम से बीजेपी नेतृत्व संतुष्ट नहीं होगा वहां सत्ता से लेकर संगठन में भारी फेरबदल किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत ने पाकिस्‍तान को दिया करारा जवाब, पाक पहले अपने देश के बारे में सोचे

पिछले एक साल में अपनी ही सत्ता वाले राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. एक साल के अंदर ही बीजेपी पांच राज्यों से सत्ता गवां चुकी है. इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल थे. सोमवार को आए झारखंड के नतीजों से यह साफ हो गया कि एक और राज्य बीजेपी के हाथ से निकल गया. इस समय भाजपा की उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा में सरकारें हैं. बिहार में बीजेपी जेडीयू के साथ सत्ता में है जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ सत्ता में है.

यह भी पढ़ेंः शाहिद अफरीदी ने इमरान खान के सामने फेंकी गुगली, धर्म संकट में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री

इस राज्यों पर रहेगी विशेष नजर
बीजेपी की नजर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और त्रिपुरा पर है. बीजेपी के एक बड़े नेता का यह भी मानना है कि किसी एक नेता को चुनावों तक कमान देने के अच्छे संकेत नहीं मिल रहे. इसलिए सत्ता से लेकर संगठन तक फेरबदल किए जा सकते हैं. दरअसल बीजेपी की लगातार हो रहा हार से उसके सहयोगी भी उस पर निशाना साधने लगे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ बयान दिया था. इसके बाद से बीजेपी नेता असहज की स्थिति में हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP Jharkahnd News Jharkhand Election review chief minister work
Advertisment
Advertisment
Advertisment