UN में सुषमा के भाषण पर थरूर के बयान से भड़की बीजेपी, कहा पाकस्तान से कदम मिलाकर चल रही कांग्रेस

संयुक्त राष्ट्र संघ में सुषमा स्वराज के दिए बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के सवाल उठाए जाने पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
UN में सुषमा के भाषण पर थरूर के बयान से भड़की बीजेपी, कहा पाकस्तान से कदम मिलाकर चल रही कांग्रेस

सुधांशु त्रिवेदी (फाइल फोटो)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र संघ में सुषमा स्वराज के दिए बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के सवाल उठाए जाने पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसे लेकर राहुल गांधी और शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई बात संयुक्त राष्ट्र संघ में कही जाती है तो वो पूरे भारत का मत होता है कोई राजनीति दल इसका विरोध नहीं करता लेकिन शशि थरूर ने विदेश मंत्री के बयान की निंदा की है , क्या वो पाकिस्तान से कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.

पढ़िए त्रिवेदी ने और क्या कहा ?

1. एक के बाद एक ऐसे घटनाक्रम हो रहे है जहां पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों एक भाषा में बोल रहे है

2. गुलाम नबी आजाद कहते हैं की भारतीय सेना निर्दोष लोगों को मार रही है और उसका समर्थन लश्कर ए तैयबा करता है

3. सत्ता में रहे या विपक्ष में रहे पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों एक स्वर में बोलते हैं आखिर इतनी मोहब्बत क्यों है

4. आज की कांग्रेस वर्तमान सरकार के खिलाफ कोई भी अनर्गल आरोप लगाने से नहीं चूकती

5. सर्जिकल स्ट्राइक पर पाक भी सबूत मांगता है और कांग्रेस भी सबूत मांगती है

6. राहुल गांधी की कांग्रेस अब महात्मा गांधी की कांग्रेस कहलाने का दावा खो चुकी है

7. ये बयान 1 तारिख़ को दिया गया है और कल बापू की जन्म जयंती है

8. प्रयाग में कुछ कांग्रेस के नेताओं ने बम बम भोले का नारा लगाया तो उनको पार्टी से निकाल दिया

9. जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही

10.मैं  राहुल गांधी के लिए यही कहना चाहूंगा- महात्मा गांधी राष्ट्र के पिता है कांग्रेस के राष्ट्र पिता नहीं है

क्या कहा था शशि थरूर ने ?

गौरतलब है कि यूएन के 71 वे अधिवेशन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दिए भाषण पर सवाल उठाते हुए थरूर ने कहा था कि वहां उन्होंने भारत की सकारात्मक और रचनात्मक छवि बनाने के बजाए संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री का भाषण बीजेपी वोटरों के लिए था. उन्होंने कहा था कि भारत में सबकुछ राजनीतिक वातावरण ही है और यह भाषण बीजेपी के वोटरों को संदेश था खासतौर पर पाकिस्तान जैसे मुद्दे पर. थरूर के इस बयान की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की थी.

Source : News Nation Bureau

BJP BJP Attacks on Congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment