BJP Review Meeting: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) वापसी की कोशिश में है. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने शनिवार से लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की हैं, जिनमें उन्होंने कई अहम फैसले लिए और उपचुनाव में पार्टी की जीत का ऐसा खाका खींचा कि विपक्ष चारों खाने चित्त हो जाएगा.
कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करेंगे
बीएल संतोष यूपी में होने उप चुनावों को लेकर अभी से एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने सभी नेताओं को उपचुनाव में मजबूती से लड़कर जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा. उनकी नाराजगी दूर करनी होगी. जो कार्यकर्ता नाराज हैं, उनसे संगठन संपर्क करेगा और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करेगा. अगर संगठन स्तर से कार्यकर्ताओं की नाराजगी, नहीं दूर हो पाती है तो सरकार के जो प्रभारी मंत्री हैं, उनको कार्यकर्ता की समस्या से अवगत कराया जाएगा.
विधायकों को दिया ये संदेश
लोकसभा चुनाव में जिन विधायकों ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी को हराने का काम किया उनको भी बीएल संतोष संदेश दिया और कहा कि जिन-जिन विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, उन क्षेत्र के विधायकों को आत्म मंथन और चिंतन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता अभी से तैयारी शुरू कर दें.
किसे बनाया जाएगा उम्मीदवार
बीएल संदेश ने साफ किया कि दलित या पिछड़ा अल्पसंख्यक कोई भी बीजेपी का उम्मीदवार हो सकता है जिनकी लोकप्रियता क्षेत्र में अधिक हो और वह जिताऊ कैंडिडेट हो. उन्होंने ये भी बताया कि विधानसभा उपचुनाव के बाद संगठन में लोगों की जिम्मेदारियां बदली जाएगी, जो बेहतर कार्यकर्ता है. उसे बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी फिर चाहे वह बूथ स्तर का कार्यकर्ता क्यों ना हो.
यूपी की किन सीटों पर होंगे उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कानपुर के सीसामऊ की सीट सपा एमएलए इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई है. करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा और मीरापुर विधानसभा सीट पर विधानसभा उप चुनाव होने हैं.
Source : News Nation Bureau