राजस्थान के जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस मामले में सलमान खान को दोषी मानते हुए पांच साल की सजा सुनाई है।
सजा के तौर पर सलमान खान पर आर्थिक दंड भी लगाया गया है। कोर्ट ने उनपर 10 हजार रुपये का दंड लगाया है।
कोर्ट ने बाकी सभी आरोपी अभिनेत्री तब्बू, सोनाली, नीलम, अभिनेता सैफ अली खान और दुष्यंतसिंह को बड़ी राहत दी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इन सभी को बरी कर दिया है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने सभी आरोपियों पर फैसला सुनाया। अभी तक सलमान के सजा का ऐलान नहीं किया गया है। कोर्ट के बाहर उनके प्रसंशकों का भीड़ जमा है।
सलमान के सजा के बाद उनके प्रसंशक काफी दुखी हैं। बताया जा रहा है कि सलमान को दो बजे के बाद सजा सुनाई जा सकती है। सजा को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस जारी है।
बताया जा रहा है कि सह अभियुक्तों के बरी होने पर विश्नोई समाज ने विरोध जताया है। विश्नोई समाज के लोगों ने कहा कि सह अभियुक्तों को बरी करने को लेकर वह कोर्ट में अपील करेंगे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau