कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाए गए

वाम दलों (Left) और कांग्रेस (Congress) के विरोध-प्रदर्शन और काले झंडे दिखाए जाने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता (Kolkata) पहुंचे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
amit shah

एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे अमित शाह.( Photo Credit : एजेंसी)

Advertisment

वाम दलों (Left) और कांग्रेस (Congress) के विरोध-प्रदर्शन और काले झंडे दिखाए जाने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता (Kolkata) पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और शहीद मीनार मैदान में भाजपा की एक रैली को संबोधित किया. इसके पहले वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने 'अमित शाह वापस जाओ' लिखे तख्तियों और पोस्टरों को थाम रखा था. उन्होंने भाजपा नेता का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही गेट नंबर एक के बाहर काले झंडे दिखाए.

यह भी पढ़ेंः भारत पर हमला करने वाले अपनी मौत तय मानें, गृह मंत्री अमित शाह ने दी दुश्मनों को चेतावनी

लेफ्ट ने किया विरोध-प्रदर्शन
मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शाह का स्वागत किया गया था, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने हवाई अड्डे के करीब वीआईपी रोड और जेसोर रोड पर हंगामेदार विरोध प्रदर्शन किया. शहर के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य विरोध रैली और सभाएं आयोजित की जा रही हैं. वाम मोर्चा विधायक दल के नेता और माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में, एक और रैली दक्षिण कोलकाता के संतोषपुर क्षेत्र में निकाली गई.

यह भी पढ़ेंः ट्रंप पर छाया पीएम मोदी का जादू, अपनी रैली में कहा- वहां 1 लाख...यहां सिर्फ 15 हजार

पहले ही कर दी घोषणा
उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए शर्म की बात है कि अमित शाह, जिनके हाथ दिल्ली में हुई हिंसा के खून से रंगे हैं, वहां हिंसा के तुरंत बाद कोलकाता आने की हिम्मत करते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही उनके लिए लाल कालीन बिछाया हो, लेकिन युवा, छात्र, वाम कार्यकर्ता और लोकतंत्र-प्रेमी लोग उन्हें काले झंडे दिखाएंगे.' एक वाम नेता ने कहा कि शहर में नौ पड़ावों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस और उसके छात्र परिषद, महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं.

HIGHLIGHTS

  • हवाई अड्डे के बाहर दिखाए गए अमित शाह को काले झंडे.
  • कांग्रेस और वामदलों ने पहले ही की थी विरोध की घोषणा.
  • राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का उद्घाटन.
congress amit shah CAA Protest Left parties slogans Go Back
Advertisment
Advertisment
Advertisment