बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ब्लास्ट, उठने लगे हैं सुरक्षा पर सवाल

दिल्‍ली के इजराइल दूतावास के पास हुआ ब्‍लास्‍ट सुरक्षा बलों के लिए कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. बता दें कि इस ब्लास्ट में वैसे किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस के अनुसार यह ब्‍लास्‍ट फुटपाथ के पास हुआ है और कई कारों को नुकसान हुआ है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
bl

Delhi Blast( Photo Credit : File )

Advertisment

दिल्‍ली के इजराइल दूतावास के पास हुआ ब्‍लास्‍ट सुरक्षा बलों के लिए कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. बता दें कि इस ब्लास्ट में वैसे किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस के अनुसार यह ब्‍लास्‍ट फुटपाथ के पास हुआ है और कई कारों को नुकसान हुआ है.

बता दें कि इजराइल दूतावास दिल्‍ली के लुटियंस जोन में औरंगजेब मार्ग पर स्‍थित है जो की हाई सिक्योरिटी का क्षेत्र है. ऐसे में हाई सिक्योरिटी जोन में इस तरह के हमले दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं. वैसे इजराइल दूतावास के पास हुए ब्‍लास्‍ट की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी ग्रुप ने नहीं ली है. 

किसान आंदोलन और 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुए हिंसा से राजधानी दिल्ली की हालत वैसे भी ठीक नहीं है, ऐसे में  लुटियंस जोन में इस तरह के हमले कड़ी जांच का विषय है. बता दें कि आज चल रहे बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ब्लास्ट हुआ है. यह ब्‍लास्‍ट कैसे हुआ है दिल्‍ली पुलिस जांच कर रही है. सुरक्षा एजेंसियां भी दिल्‍ली में हुए ब्‍लास्‍ट के बाद अलर्ट हो गईं हैं. धमाका स्‍थल बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुआ था. 

Source : News Nation Bureau

Israel embassy बीटिंग रिट्रीट Beating Retreal
Advertisment
Advertisment
Advertisment