जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के पैराट्रूपर छत्रपाल सिंह की पार्थिव देह सोमवार को झुंझुनूं पहुंचेगी. सेना के प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि राजस्थान के भारतीय सेना के पैराट्रूपर छत्रपाल सिंह की पार्थिव देह सेना के विमान से जम्मू-कश्मीर से सोमवार तीन बजे झुंझुनूं हवाई अड्डा पहुंचेगी. झुंझुनूं के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पार्थिव देह को प्राप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्थिव देह को जम्मू-कश्मीर से बठिंडा होते हुए झुंझुनूं रवाना करने से पूर्व शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि शहीद का अंतिम संस्कार झुंझुनूं जिले में उनके पैतृक गांव छावसरी में किया जायेगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहीद छत्रपाल सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की है.
ये भी पढ़ें: भारत की पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई, दागी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें; देखें Video
गहलोत ने ट्वीट के किया, ‘‘राजस्थान के बहादुर पैराट्रूपर छत्रपाल सिंह सहित हमारे पांच सैनिकों की वीरता को सलाम करते हैं, जो कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान में शहीद हो गए. हमारे शहीदों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना..भगवान उन्हें शक्ति दें.’’ उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: से घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के दौरान आतंकवादियों के साथ रविवार रात हुई मुठभेड़ में छत्रपाल सिंह सहित पांच सैनिक शहीद हो गये थे.
Source : Bhasha