बोफोर्स मामला: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच आज करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्तूबर 2005 को अग्रवाल की याचिका स्वीकार की थी। तब सीबीआई हाई कोर्ट के फैसले के बाद 90 दिन की समयसीमा में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर नहीं कर सकी थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बोफोर्स मामला: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच आज करेगी सुनवाई

बोफोर्स केस पर सुनवाई (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील बोफोर्स घूस कांड की सुनवाई करेगा। यह मामला 64 करोड़ रुपये घूस के तौर पर देने से जुड़ा है।

यह सुनवाई हाल में मीडिया में आईं इन खबरों के बीच होगी जिसमें कहा गया है कि 1986 में अमेरिकी होवित्जर तोपों के 1437 करोड़ रुपये के सौदे के लिए रिश्वत दी गई थी।

इस मामले में सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी। इस संबंध में याचिका बीजेपी के नेता और वकील अजय अग्रवाल ने दायर की थी।

अग्रवाल ने इस मामले में यूरोप में रह रहे हिन्दुजा बंधुओं के खिलाफ सभी आरोप खारिज करने के 31 मई 2005 के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद खत्म, लेकिन एक-एक इंच जमीन की रक्षा के लिये सीमा पर गश्त बढ़ाएगा चीन

सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्तूबर 2005 को अग्रवाल की याचिका स्वीकार की थी। तब सीबीआई हाई कोर्ट के फैसले के बाद 90 दिन की समयसीमा में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर नहीं कर सकी थी।

यह सुनवाई इसलिए भी अहम है क्योंकि बीजेपी के सांसदो ने मीडिया में खबर आने पर संसद में बोफोर्स घूसकांड की जांच फिर से शुरू कराने की मांग की थी।

इन खबरों में स्वीडिश मुख्य जांचकर्ता स्टेन लिंडस्ट्रोम के हवाले से शीर्ष स्तर पर कथित तौर पर रिश्वत लिए जाने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने आधार और पैन को जोड़ने की समय सीमा दिसंबर तक बढ़ाई गई

Source : News Nation Bureau

Supreme Court bofors case
Advertisment
Advertisment
Advertisment