बोको हराम के जिहादियों ने दो अलग-अलग हमले में नौ लोगों की हत्या कर दी है। यह हमला नाइजीरिया के उत्तरपूर्व इलाके में हुई। मिलिशियास और वहां के स्थानिय नागरिकों ने कहा कि यह हमला नागरिकों के लिए खतरे का संकेत है।
पहली घटना उस समय हुई जब छह लोग आग जलाने के लिए लकड़ी चुन रहे थे। सभी छह लोगों को जिहादियों ने गोली मार दी। जबकि दूसरी घटना पालम इलाके में घटी।
दूसरी घटना से पहले जिहादियों ने वहां के दुकान से खाने का सामान इक्कठा किया और वहां के दुकानों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी उमर कचल्ला ने दी।
उन्होंने कहा, 'पहली घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग जलावन के लकड़ी चुन रहे थे तभी हथियारों से लैस जिहादियों ने इनपर गोलियां चला दी। जिसके बाद इनकी मौत हो गई।'
गोली चलने के बाद वहां मौजूद कई अन्य लोग भाग निकले और पास में मौजूद सेना कैंप में घुस गए। इसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना जवानों को दी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau