मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने आदित्य पंचोली को 12 साल पुराने एक उत्पीड़न मामले में 1 साल जेल की सजा सुनाई गई है। पंचोली को उनके पड़ोसी पर पार्किंग के लिए हमला करने के लिए दोषी करार देते हुए कोर्ट ने ये सजा सुनाई है। इसके साथ ही पंचोली पर इस घटना के लिए 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।
पंचोली के वकील ने उनकी बेल के लिए अपील कर दी ताकि वो जल्द से जल्द कोर्ट से बाहर आ सकें।
ये मामला साल 2005 में दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता ने पंचोली पर उन पर हमला करने और उन्हें गंभीर चोटें देने का आरोप लगाया है। वहीं आदित्य पंचोली ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि चोट लगने के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।