रिया चक्रवर्ती के साथ मीडियाकर्मियों की धक्का-मुक्की पर बॉलीवुड ने की आलोचना, कही ये बात

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तलब किए जाने पर रविवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एनसीबी के कार्यालय पहुंची, जहां मीडिया कर्मियों ने कोविड-19 के सारे कायदे तोड़ते हुए उन्हें घेर लिया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
rhea

रिया के साथ धक्का मुक्की करते मीडियाकर्मी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तलब किए जाने पर रविवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एनसीबी के कार्यालय पहुंची, जहां मीडिया कर्मियों ने कोविड-19 के सारे कायदे तोड़ते हुए उन्हें घेर लिया. इस पर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और अनुभव सिन्हा समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने मीडिया की आलोचना की. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले के संबंध में पूछताछ के लिए एनसीबी ने चक्रवर्ती को तलब किया था.

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत को हिमाचल सरकार देगी सुरक्षा, बहन-पिता ने की थी मांग

मीडिया वालों ने रिया को घेर लिया था

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 28 वर्षीय अभिनेत्री से मीडियाकर्मी धक्का-मुक्की करते देखे जा सकते हैं. मुंबई पुलिस जब चक्रवर्ती को एनसीबी कार्यालय ले जा रही थी तब मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया था. ट्विटर पर मीडिया के इस व्यवहार की आलोचना की गई और फिल्मी सितारों ने इसे अफसोसनाक करार दिया. पन्नू ने ट्वीट कर कहा कि न्याय के नाम पर इन लोगों ने एक व्यक्ति के जीने का अधिकार छीन लिया है. वह भी दोषी साबित होने से पहले. मैं प्रार्थना करती हूं कि इन सभी को कर्मों का फल मिले. भास्कर ने ट्वीट किया कि भारत में लोग इतना नीचे गिर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना

मुंबई में मीडिया कानून व्यवस्था के ऊपर

शर्मनाक. अफसोसनाक. सिन्हा ने कहा कि एनसीबी कार्यालय में चक्रवर्ती के प्रवेश का वीडियो यह दर्शाता है कि मुंबई में मीडिया कानून व्यवस्था के ऊपर है. फिल्मकार अलंकृता श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश का ध्यान रिया चक्रवर्ती पर है, वह दुखद है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अर्थव्यवस्था, महामारी या चिंता के किसी और विषय पर कोई विचार नहीं. भारतीयों का ध्यान केवल रिया पर टिका है. इसी से सब लोग खुश हो रहे हैं. इससे अधिक घृणा नहीं देखी गई. हम बीमार हो चुके हैं. बहुत बीमार.

Source : Bhasha

ncb bollywood एनसीबी rhea-chakraborty बॉलीवुड रिया चक्रवर्ती media
Advertisment
Advertisment
Advertisment