बॉलीवुड का ISI कनेक्शन, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

बॉलीवुड का ISI कनेक्शन मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड से ISI का एजेंट रेहान सिद्दीकी का कनेक्शन है.पाकिस्तानी मूल का नागरिक रेहान सिद्दीकी बॉलीवुड इवेंट मैनेजर और रेडियो स्टेशन का मालिक है. ह्यूस्टन में वह रेडियो स्टेशन चलाता है. अमेरिका में कश्मीर और पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा चलाता है. इवेंट के फंड से भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता है. बालाकोट स्ट्राइक के बाद भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाया था. बॉलीवुड में ISI एजेंट होने की वजह से सुर्खियों में है. खालिस्तानी आतंकियों के साथ रेहान के संपर्क होने का दावा है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया था. बॉलीवुड का ISI कनेक्शन मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • आपसे ही पैसे कमाते हैं और आपका ही घर तोड़ते हैं : रोहित भारद्वाज, अहमदाबाद से दर्शक
  • हमारे कलाकारों को इसकी जानकारी होने के बाद भी रेहान के शो में शामिल होते हैं : रोहित भारद्वाज, अहमदाबाद से दर्शक
  • साल में सिर्फ दो-तीन फिल्म ही हिट होते हैं तो बाकी फिल्म बनाने के लिए उनके पास पैसे कहां से आते हैं : रोहित भारद्वाज, अहमदाबाद से दर्शक
  • यहीं कारण है कि आज तक मेरा कोई शो पाकिस्तान में नहीं हुआ : सुनील पाल, हास्य कलाकार
  • मैं कहता हूं कि जहान है तो जान है : सुनील पाल, हास्य कलाकार
  • किसी भी कलाकार ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहिए : सुनील पाल, हास्य कलाकार
  • बॉलीवुड में किसी भी देश के कलाकार हो सकते हैं, लेकिन जो देश भारत का दुश्मन है उसके कलाकार नहीं होने चाहिए : अमित गु्प्ता, गाजियाबाद से दर्शक
  • बॉलीवुड में भी जांच एजेंसी है, लेकिन जानकर ये लोग रेहान सिद्दीकी जैसे लोगों को लाते हैं : अमित गु्प्ता, गाजियाबाद से दर्शक
  • सबसे पहले मैंने आपत्ति जताई थी कि पाकिस्तान कलाकारों की भारत की बॉलीवुड में कोई जगह नहीं है : गजेंद्र चौहान, अभिनेता
  • पाकिस्तान भारत का जन्मजात दुश्मन है : गजेंद्र चौहान, अभिनेता
  • पाकिस्तान के कलाकार भारत में टैक्स नहीं भरते हैं और सारे पैसे अपने देश लेकर चले जाते हैं : गजेंद्र चौहान, अभिनेता
  • पाकिस्तान के कलाकार ई वीजा से यहां आते हैं : गजेंद्र चौहान, अभिनेता
  • क्या भारतीय कलाकारों में टैलेंट की कमी है इन लोगों को क्यों एंट्री दी जाती है : गजेंद्र चौहान, अभिनेता
  • हमारे देश के विरोध में जो भी काम करेगा उसका हमलोग विरोध करेंगे : गजेंद्र चौहान, अभिनेता
  • हमने रेहान सिद्दीकी के कार्यक्रम का भी विरोध किया था : गजेंद्र चौहान, अभिनेता
  • सरकार का आदेश आते ही इनको बैन कर दिया जाएगा : गजेंद्र चौहान, अभिनेता
  • ये जांच का विषय है : गजेंद्र चौहान, अभिनेता
  • कलाकार करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए : विक्रम सिंह, नोएडा से दर्शक
  • क्या बॉलीवुड के कलाकारों को रेहान सिद्दीकी के बारे में जानकारी नहीं है, ऐसे नहीं है उन्हें सबकुछ पता है : विक्रम सिंह, नोएडा से दर्शक
  • आईएसआई को पैसे चाहिए होते है तो वह छाप देता है : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक 
  • इंडियन एनआरआई अपने देश के लिए कुछ करने के लिए तैयार नहीं है : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक
  • ये एनआरआई पर जिम्मेदारी डाले कि अपने देश के लिए जीना मरना है : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक
  • आपने कश्मीर में कश्मीर जवाब हटाकर उर्दू जबान क्यों शुरू किया : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक ॉ
  • इंडिया के अंदर पाकिस्तान से ज्यादा पाकिस्तानी रहते हैं : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक
  • पाकिस्तानी लोग अपने आप को हिन्दुस्तानी नहीं मानते हैं, इसलिए आजतक किसी का नाम दिलीप कुमार नहीं रखा : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक
  • मेरा मुल्क सिंध है और सिंध के बिना मुल्क हो नहीं सकता है : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक
  • अब ये नहीं चलेगा कि अमेरिका जाकर हिन्दुस्तान के खिलाफ षड्यंत्र करते हो : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक
  • तीन साल पहले मुझे ईमेल द्वारा रेहान सिद्दीकी की शिकायत मिली थी : राहुल शेवाले, शिवसेना नेता 
  • रेहान सिद्दीकी एक रेडियो चैनल चलाता है और भारत विरोध प्रचार करता है : राहुल शेवाले, शिवसेना नेता
  • मैंने स्वर्गीय सुषमा स्वराज से भी इसकी शिकायत की थी : राहुल शेवाले, शिवसेना नेता
  • बॉलीबुड के सितारे विदेश में कार्यक्रम करते हैं और वहां से जो पैसे मिलता है उसे आईएसआई में फंडिंग करते हैं : राहुल शेवाले, सांसद, शिवसेना
  • पिछले तीन सालों से बॉलीवुड के स्टारों को हम समझा रहे थे कि रेहान सिद्दीकी का सपोर्ट न करें, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया : राहुल शेवाले, सांसद, शिवसेना
  • मीका सिंह रेहान सिद्दीकी के शो में जाने वाले थे, लेकिन हमने यूएस सरकार से विनती कर उसका वीजा कैंसिल करा दिया : राहुल शेवाले, सांसद, शिवसेना
  • बॉलीवुड के करीब 99 प्रतिशत कलाकार रेहान के शो में शामिल हुए हैं : राहुल शेवाले, सांसद, शिवसेना
  • ऐसे शो हमेशा होते रहे हैं, इसका पैसे आईएसआई नहीं लेता है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • आईएसआई का इतना बुरा वक्त नहीं आया है कि उसे किसी के फंडिंग की जरूरत है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • हो सकता है कि रॉ को इस तरह के पैसे की जरूरत हो, लेकिन आईएसआई को ऐसे पैसे नहीं चाहिए : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • हमारे कलाकार पूरी दुनिया में फेमस है, तारेक फतह हमलोगों को लड़ा रहा है : इनाम उन नबी, राजनीतिक विश्लेषक हमें नहीं पता है कि पाकिस्तान बेइमान है, लेकिन आप बेइमान हैं : इनाम उन नबी, राजनीतिक विश्लेषक
  • बॉलीवुड में आईएसआई, प्रमोटर और डी कंपनी शामिल है : दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
  • रेहान सिद्दीकी ने लाहौर में पाकिस्तानी सेना के अफसरों से मुलाकात की थी : दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
  • भारत विरोध और कश्मीर के खिलाफ दुष्प्रचार किया जाता है : दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
  • हमें पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कोई भी संबंध नहीं रखना चाहिए : दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
  • रेहान सिद्दीकी का जो एफएम रेडियो है उसका विज्ञापन बॉलीवुड के तीन बड़े कलाकार कर रहे हैं : दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
  • बॉलीवुड के कलाकारों को विज्ञापन करने से पहले उसकी सारी जांच कर लेनी चाहिए : दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia pakistan bollywood ISI Connection
Advertisment
Advertisment
Advertisment