ड्रग्स पर चुप रहने वाले, नार्को आतंक के समर्थक तो नहीं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

ड्रग्स पर चुप रहने वाले, नार्को आतंक के समर्थक तो नहीं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में जैसे-जैसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे बॉलीवुड के अंदर ड्रग्स का खेल उजागर होता जा रहा है. 7 जनवरी 2020 को टुकड़े-टुकड़े गैंग के सपोर्ट में दीपिका JNU गई थीं. 10 मिनट तक JNU में उपद्रवियों के साथ खड़ी रहीं. ड्रग्स पर चुप रहने वाले, नार्को आतंक के समर्थक तो नहीं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • बिलकुल हर किसी को ड्रग्स के खिलाफ खुलकर आना चाहिएः पल्लवी सिंह, दिल्ली, दर्शक
  • ये लोग खुद को भारत सरकार से अलग समझते हैं इन्हें बॉलीवुड को साफ रखने के लिए आगे आना चाहिएः पल्लवी सिंह, दिल्ली, दर्शक
  • क्या इसी देश में उनका अलग संविधान है जो ये लोग चुप्पी मारकर बैठे हैंः पल्लवी सिंह, दिल्ली, दर्शक
  • मेरी समझ में एक बात नहीं आती है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार की मौत के बाद ही ये खुलासे कैसे हो रहे हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • इसके पहले महाराष्ट्र में पांच सालों तक बीजेपी की सरकार थी तब क्यों नहीं जागेः विवेक श्रीवास्तव , लेफ्ट नेता
  • क्या तब ड्रग की तस्करी मुंबई में नहीं हो रही थी क्या तब लोग ड्रग्स नहीं ले रहे थेः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • लॉ ऑफ द लैंड को लेकर आइए तब बात करिए और कार्रवाई करिएः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • अगर दीपिका गलत हैं तो उन्हें जेल में डालना चाहिएः विवेक श्रीवास्तव
  • बहिष्कार सिर्फ कलाकारों का ही नहीं होना चाहिए बल्कि ड्रग्स की उस डिब्बी का भी होना चाहिएः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD 
  • देश के लोग इन बॉलीवुड स्टार्स को फॉलो करते हैं वो देश के युवाओं के रोल मॉडल हैंः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD
  • जब रोल मॉडल ऐसी हरकतें करते हैं तो इन्हें रोकना चाहिए क्योंकि देश का युवा इससे भटक रहा हैः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD
  • आज क्यों शाहरुख खान चुप हैं, सलमान खान चुप हैं क्यों नहीं बोलते ड्रग्स के खिलाफः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD
  • आपको बता दें कि देश में ऐसे भी फैंस हैं जो इन बॉलीवुड स्टार्स की अपने घरों में तस्वीर लगाकर पूजा करते हैंः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD
  • उड़ता पंजाब मूवी एकदम सही घटनाओं पर आधारित थी, बॉलीवुड के लोग उस समय हमें चिढ़ाकर वीडियो शेयर करते थेः मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, SAD
  • हमारे टुकड़ों पर पलने वाला बॉलीवुड और जेएनयू देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैंः प्राची अधिकारी, एक्ट्रेस
  • हमें ऐसे झूठे लोग नहीं चाहिए जो अच्छे लोगों की छवि दिखाकर ड्रग्स लेने जैसा गलत काम करते हैंः प्राची अधिकारी, एक्ट्रेस
  • अगर देश की एक 34-35 साल की महिला को ये नहीं पता है कि ड्रग्स से देश को कितना नुकसान है तो ये हास्यपद हैः प्राची अधिकारी
  • जो ऐसे लोगों का पक्ष लेते हैं उनका गुणगान करते हैं वो भी कहीं न कहीं उनके साथ खड़े हैंः प्राची अधिकारी
  • ड्रग्स के मामले में किसी को भी किसी की भावनाओं से खेलने का कोई अधिकार नहीं हैः रितु चौधरी, सोशल एक्टिविस्ट 
  • मेरा एक और सवाल है जब कांवड़ यात्रा या अन्य धार्मिक यात्राएं निकलती हैं देश में तो लोग क्यों नशे में झूमते रहते हैं और सरकार चुप रहती हैः रितु चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • अगर कोई कांवड़ यात्रा में ड्रग लेता हो तो रितु चौधरी उसकी शिकायत करेंः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP 
  • विवेक श्रीवास्तव आप नशेड़ियों के साथ खड़े हैं पहले दंगाइयों के साथ खड़े थे फिर बलात्कारियों के साथ खड़े हो गएः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • अगर ड्रग की बात है तो कार्रवाई तो जरूर होनी चाहिएः पूनम मदान, जयपुर, दर्शक
  • बॉलीवुड देश के युवाओं का आइकॉन है अगर वो ऐसा करेंगे तो युवाओं का भविष्य खतरे में आ जाएगाः पूनम मदान, जयपुर, दर्शक
  • मेरा मुद्दा ये है कि बॉलीवुड को आप इस तरीके से नशेड़ी-गजेड़ी कहने का कोई अधिकार नहीं हैः कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
  • बॉलीवुड में महज 10 से 20 फीसदी लोग ही ऐसे हैं जो ड्रग्स लेते हैंः कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
  • इन 10- 20 फीसदी लोगों की वजह से पूरे बॉलीवुड को गंजेड़ी नशेड़ी कहने का अधिकार नहीं हैः कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
  • जहां से ड्रग्स आ रहा है आप उसकी रोकथाम क्यों नहीं कर पा रहे हैंः कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
  • आप इस बात की जांच करवाइए कि बॉलीवुड में ड्रग्स कहां से आ रहा हैः कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
  • जब ये प्रॉक्सी वॉर बढ़ा तब ये नार्कोटेरेरिज्म भारत आना शुरू हुआः आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • जब आप इस नशे की गिरफ्त में पूरी तरह से जकड़ लिए जाओगे तब आपको पता चलेगा आप कहां फंस गए हैंः आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • ये पाकिस्तान परस्त पाकिस्तान की ड्रग्स छानकर पीने वाले हैं ये उस लत में फंस चुके हैं : प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • पिछले 6 सालों में नरेंद्र मोदी क्या कर रही है नारकोटिक्स विभाग क्या कर रहा हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • मुंबई में पिछले 6 सालों से सरकार किसकी थी और क्या कर रही थी जो ड्रग्स इतनी आसानी से पहुंच रही थीः विवेक श्रीवास्तव
  • आप देश को बताइए कि नारकोटिक्स ब्यूरो है या फिर मोदी सरकार ने बंद कर दिया हैः विवेक श्रीवास्तव
  • अगर आप सिर्फ बात करते रहेंगे एक्शन लेने की बजाय तो मामला बिगड़ जाएगाः अंकुर शाह, दर्शक
  • अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उड़ता पंजाब जैसा उड़ता बॉलीवुड हो जाएगा-- अंकुर शाह, दर्शक
  • पहली बार देश में अलगाववादियों को जेल में ठूसा गया है, पहली बार नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई हुई हैः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • पिछले 6 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार और नारकोटिक्स ब्यूरो ने नशेड़ियों की कमर तोड़ दी हैः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • पहली बार अनुराग कश्यप जैसे बलात्कारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा हैः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone desh-ki-bahas deepak-chaurasia ncb Bollywood Drugs Connection
Advertisment
Advertisment
Advertisment