अफगानिस्तान के हेरात (Herat) प्रांत में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट (Bomb Explosion) में 4 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि हमले में एक जिला प्रमुख भी घायल हो गया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन (Terror Organisation) ने नहीं ली है.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
मोटर साइकिल से बंधा था बम
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जिलानी फरहाद के हवाले से कहा, "विस्फोट ओबे जिला प्रशासनिक कार्यालय के पास तब हुआ जब जिला प्रमुख का वाहन वहां से गुजर रहा था. बम मोटरसाइकिल (Motorcycle Bomb) से बंधा हुआ था." अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हमले के पीछे तालिबान आतंकवादियों का हाथ है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर सताया यह बड़ा डर, इंदिरा गांधी से की तुलना
फिर सिर उठा रहा तालिबान
प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने बताया कि ओबे क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए हमले में जिला प्रशासनिक प्रमुख समेत 14 लोग घायल हो गए. फरहाद ने कहा कि जब जिला प्रमुख का वाहन क्षेत्र के मुख्य बाजार (Main Market) से गुजर रहा था, तभी रिमोट द्वारा संचालित एक बम में वहां विस्फोट हो गया. गौरतलब है कि तालिबान के चरमपंथी प्रांत में मजबूती से सक्रिय है और लगातार अफगान अधिकारियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं.
हेरात प्रांत में मोटरसाइकिल बम में हुआ धमाका.
14 लोग घायल हैं, जिनमें कई गंभीर हैं.
तालिबान फिर हो रहा मजबूत, निशाने पर हैं सुरक्षा बल.
Source : News Nation Bureau