राज कुंद्रा एडल्ट वीडियो केस (adult video case) में मानहानि का मुकदमा ( defamation suit ) दायर करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actor Shilpa Shetty) की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ( Bombay High Court ) ने शुक्रवार को सुनवाई की. सुनवाई के दौरान शिल्पा शेट्टी का आंसू छलक आए. उन्होंने कहा कि खबरें लिखते समय पत्रकार उनका पक्ष नहीं जानते, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. अभिनेत्री के वकील ने कहा कि कुछ चीजें पत्रकार के व्यवहार का हिस्सा होती हैं. हालांकि मैं उनके मानक पर टिप्पणी नहीं करुंगा कि वो नियमों का पालन नहीं करते. सुनवाई ने कोर्ट ने स्वीकार किया कि शिल्पा का निजता का अधिकार बनाए रखना होगा. कोर्ट ने क हा कि अगर कोई पब्लिक फिगर है तो यह नहीं समझा जाना चाहिए कि उसका निजता का अधिकार नहीं है. कोर्ट ने इस मामे में अगली सुनवाई 20 सितंबर मुकर्रर की है.
यह भी पढ़ेंःजाधवपुर विवि में भीड़ ने मेरे कपड़े फाड़े, BJP नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने दर्ज कराई शिकायत
एडल्ट वीडियो केस (adult video case) में फंसे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actor Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा ( Raj Kundra ) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. राज कुंद्रा को मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को एक बड़ा झटका देते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया है. वहीं, शिल्पा शेट्टी भी इस केस में लगातार निशाने पर बनी हुईं हैं. इस बीच मीडिया में आ रहीं नेगेटिव खबरों से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी खासी परेशान नजर आ रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने कुछ मीडिया घरानों पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ( Bombay High Court ) 29 मीडिया कर्मियों और मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ( defamation suit ) दायर किया है.
Bombay HC passes interim order about injunction on actor Shilpa Shetty's plea: HC says - No part of this shall be constructed as a gag on media
The defendants other than those who've been asked to take down their articles will have to file an affidavit. Next hearing on 20th Sept
— ANI (@ANI) July 30, 2021
यह भी पढ़ेंःपंजाब : कृषि कानूनों से गुस्साए किसानों ने भाजपा विधायक के कपड़े फाड़े
अभिनेत्री का आरोप है कि राज कुंद्रा मामले में मीडिया के कुछ लोगों ने झूठी रिपोर्टिंग करने और उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है. कोर्ट इस मामले में कल यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा. दरअसल, शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा इस समय एडल्ट वीडियो से जुड़े मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. इस दौरान एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लेकर भी तमाम खबरें सामने आई हैं. शिल्पा ने कुछ मीडिया और सोशल प्लैटफॉर्म पर उनका नाम खराब किए जाने का आरोप लगाया है. शिल्पा शेट्टी ने कहा कि इस केस में बिना जांच और वेरिफाई किए उनके नाम को घसीटा गया है. जिसकी वजह से उनको काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.
Source : News Nation Bureau