राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख पर बॉम्बे हाई कोर्ट का रोक से इंकार

केंद्र सरकार के राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम समय सीमा पर रोक लगाने से बॉम्बे हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख पर बॉम्बे हाई कोर्ट का रोक से इंकार

बॉम्बे हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्र सरकार के राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम समय सीमा पर रोक लगाने से बॉम्बे हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया है। यह याचिका नासिक के रहने वाले अजीज पठान ने हाई कोर्ट में दायर की थी।

याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस शांतनु केमकर और राजेश केतकर की पीठ ने महाराष्ट्र सरकार को राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने में लोगों को आ रही तकनीकी दिक्कतों और शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया है।

केंद सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2018 रखी है। साल 2015 में दायर एक याचिका के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने राशन कार्ड के डिजिटलीकरण कराने के लिए एक नोटिस जारी किया था।

यह नोटिस सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जारी की गई थी जिसका मुख्य मकसद सार्वजनिक वितरण प्रणाली में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता लाना था।

इसी योजना के तहत राशन कार्ड के डिजिटलीकरण, उचित मूल्य की दुकान पर प्वाइंट ऑफ सेलिंग मशीन लगाने और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से अनाज का वितरण करना शामिल है। इसमें राशन कार्ड लाभार्थी डेटाबेस में उनके आधार नंबर को अपडेट करना भी जरूरी है।

इसी आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी क्योंकि नासिक जिले के लोगों को राशन कार्ड के डिजिटलीकरण और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

और पढ़ें: बॉलीवुड की चांदनी 'श्रीदेवी' के निधन से सदमे में फ़िल्मी हस्तियां, मुंबई में घर के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़

कोर्ट में याचिका दायर करने वाले पठान ने कहा, बॉयोमैट्रिक मशीन में कई गड़बड़ियां हैं जिसकी वजह से नासिक के लोगों के राशन कार्ड पर गलत नाम, पते, रोजगार और जाति का ब्यौरा आ रहा है।

उन्होंने कहा इसी वजह से नासिक के लोगों को राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी वजह से लिंकिंग प्रक्रिया में देरी हो रही थी।

और पढ़ें: दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Source : News Nation Bureau

Bombay HC Aadhaar Deadline Aadhaar Linking Ration Card
Advertisment
Advertisment
Advertisment