पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन लागू है. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. कई लोगों की ऑफिस की छुट्टी कर दी गई है औऱ कई लोग घरों से काम कर रहे हैं. इस बीच कई कंपनिया अपने कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए डिजिटल तरीके अपना रही हैं. दरअसल बॉस अपने कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए ऐसी डिजिटल टेक्निक का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे वह अपने कर्मचारी की वेब ब्राउसिंग हिस्ट्री ले लेकर कई अन्य कई जानकारियां जुटा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : बोरिस जॉनसन आईसीयू में भेजे गए, पीएम नरेंद्र मोदी ने दीं शुभकामनाएं
किस टेक्निक का इस्तेमाल कर रही हैं कंपनियां?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कंपनिया ट्रैकिंग को इनेबल करने की मांग कर रही हैं. इसमें वह मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट की बात कर रही है जो कि हर लैपटॉप औऱ मोबाइल में इनबिल्ट होता है. इससे फोन पर पहले से मौजूद रहता है. इस टूल से डेटा रीड, स्क्रीन टेकओवर, रिमोट-वाइप सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन एक्सेस कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पहले इसकी मांग केवल बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्चर से आती थी लेकिन अब बाकी कंपनिया भी इसकी मांग कर रही है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटों में हजार से ज्यादा मौते, कुल आंकड़ा 10 हजार के पार
इन सॉफ्टलवेयर का भी इस्तेमाल कर रही हैं कंपनी
इसके अलावा कंपनिया Crossover, Qumram, Teramind, Destrack, WorkAnalytics, iMonitorSoft जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर अपने कर्मचारियों पर नजर रख रही है. पिछले दिनों इनकी मांग भी काफी बढ़ी है.
बता दें, भारत में कोरोना से बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में देश में 704 कोरोना वायरस के नए पॉजीटिव केस आए हैं. जो अब तक के ज्यादा हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4281 तक जा पहुंची है. दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आने लगी है लगातार ये मामले हर राज्य में बढ़ते ही जा रहे हैं