पुलवामा हमले के बाद देश में जहां लोगों के अंदर आक्रोश है, वहीं बयानबाजी का भी दौर जारी है. इसी कड़ी में मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने एक विवादित बयान दिया है. राज्यपाल तखागत राय ने ट्वीट कर कहा कि अमरनाथ यात्रा समेत कश्मीर से जुड़ी हर चीज और राज्य के सामानों की खरीदारी का बहिष्कार करने का समर्थन किया है.उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय सेना के एक रिटायर्ड कर्नल ने अपील की है कश्मीर नहीं जाएं, अगले दो साल तक अमरनाथ यात्रा पर नहीं जाएं. कश्मीरी एंपोरियम से या हर सर्दी में आने वाले कश्मीरी व्यापारियों से सामान नहीं खरीदें. कश्मीर की हर चीज का बहिष्कार करें. मैं इससे सहमति जताता हूं.'
तथागत रॉय ने यह भी लिखा कि 'पाक सेना (जो कश्मीरी अलगाववादियों को निर्देश देती है) 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में थी. वहां पाकिस्तानी सैनिकों ने बलात्कार और हत्याएं की. मैं यह सुझाव नहीं दे रहा हूं कि हम उतनी दूर जाएं. लेकिन कम से कम कुछ दूरी?.'
तथागत राय के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल पूछा है. उमर ने कहा, 'ये ऐसे कट्टरपंथी ताकतें हैं जिनके चलते कश्मीर रसातल में जा रहा है. जब आप ऐसी बात करते हैं, तथागत क्यों हनीं आप हमारी नदियों से बिजली बनाना बंद कर देते हैं?'
इसे भी पढ़ें:सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत पहुंचे, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
बता दें कि तथागत राय राज्यपाल बनने से पहले बीजेपी के नेता रहे हैं. 73 साल के तथागत रॉय एक लेखक भी हैं. तथागत राय त्रिपुरा के राज्यपाल भी रह चुके हैं.
Source : News Nation Bureau