Advertisment

भारतीय वायुसेना के पायलट की बहादुरी की कायल हो गई पाकिस्तानी सेना, पिता बोले-वह सच्चा सैनिक है. हमें उस पर गर्व है

विंग कमांडर की जांबाजी के किस्से पाकिस्तान के अखबारों में छपे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
भारतीय वायुसेना के पायलट की बहादुरी की कायल हो गई पाकिस्तानी सेना, पिता बोले-वह सच्चा सैनिक है. हमें उस पर गर्व है

पाकिस्तान के लड़ाकू विमान का मलबा 28 फरवरी गुरुवार को पाक अधिकृत कश्मीर से बरामद कर लिया गया है

Advertisment

विंग कमांडर की बहादुरी की कायल पाकिस्तान की सेना भी हो गई है. उनकी जांबाजी के किस्से पाकिस्तान के अखबारों में छपे हैं. बता दें पाकिस्‍तान स्‍थित आतंकी कैंपो पर भारतीय वायुसेना के Air Strike के बाद बौखलाए पाकिस्‍तान ने 27 फरवरी दिनदहाड़े हिमाकत कर दी. सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की फिराक में पाकिस्‍तानी F-16 विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आए. इस दौरान मिग-21 बायसन से पेट्रोलिंग कर रहे विंग कमांडर ने पाकिस्तानी विमानों को खड़ेद दिया.वहीं विंग कमांडर के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान वायु सेना में फाइटर पायलट रहे हैं. उन्होंने अपने एक संदेश जारी कर कहा, ‘‘अभि जिंदा है. वह घायल नहीं है. वह मानसिक तौर पर मजबूत है. देखें कि किस तरह उसने बहादुरी से बात की. वह सच्चा सैनिक है. हमें उस पर गर्व है. ’’

यह भी पढ़ेंः India Pakistan Tension: भारत के द्वारा गिराए गए F-16 विमान की तस्वीर आई सामने

F-16 विमानों को खदेड़ते समय वह एलओसी के सात किमी अंदर चले गए. इसके साथ ही उन्होंने एक मिसाइल पाकिस्तान के लड़ाकू एफ-16 विमान पर दागी. एक विमान धाराशायी हो गया. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान का मलबा 28 फरवरी गुरुवार को पाक अधिकृत कश्मीर से बरामद कर लिया गया है. हालांकि, उनका विमान भी इस मुठभेड़ में क्षतिग्रस्त होकर क्रैश हो गया.

यह भी पढ़ेंः हिमालय की 90 चोटियों पर फतह करने में भारतीय सेना का ऐसे दिया था इजरायल ने साथ

इसके बाद पायलट पैराशूट से नीचे कूद गए और वह पाकिस्तान के एक गांव में जा पहुंचे. जब उनको पता चला कि वह पाकिस्तान में हैं, तो उन्होंने लॉक शीट सहित कई दस्तावेज तालाब में फेंक दिए. कुछ अहम जानकारी वाले कागज वह खा गए, ताकि पाकिस्तानी सेना को कोई जानकारी नहीं मिले. इस दौरान पाकिस्तानियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के जवान वहां पहुंच गए और उनको हिरासत में ले लिया. जांबाज विंग कमांडर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने उनके साथ मारपीट की. हालांकि, सेना के जवान उन्हें भीड़ से बचाकर ले गए.

यह भी पढ़ेंः भारत-पाक तनाव: अभिनंदन को वापस करने की मांग, क्या है जेनेवा कॉन्वेंशन

पाकिस्तानी सेना के जवानों ने विंग कमांडर से कई जानकारी हासिल करनी चाही.मगर, विंग कमांडर ने सिर्फ अपना नाम और सर्विस नंबर बताया. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वह कहां तैनात थे और कौन सा फाइटर जेट उड़ा रहे थे. पाकिस्तान की सेना के जवान भी हमारे जांबाज पायलट की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Pakistani Air Force Fighter Plane Iad F 16 Aircraft india pakistan tension
Advertisment
Advertisment
Advertisment