यूपी के शहरों में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, हालांकि इस बीच खबर सामने आ रही है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाई जा रही है. इसका मुख्य कारण यह है कि राहुल गांधी कुछ दिनों का ब्रेक लेकर विदेश जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक लेक्चर दिया जाना है, जिसके चलते कांग्रेस नेता राहुल इस यात्रा को बीच में रोक रहे हैं.
इन जिलों में पहुंचने वाली है यात्रा
आपको बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 39वां दिन है और यह आज दोपहर 2 बजे कानपुर में समाप्त होगी. कांग्रेस पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि 22 और 23 फरवरी को यात्रा नहीं होगी. यह यात्रा 24 फरवरी से मुरादाबाद से शुरू होगी. इसके बाद यात्रा संभल, अलीगढ़, हाथरस और आगरा के कई जिलों से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी.
कैम्ब्रिज में हैं दो स्पेशल लेक्चर
इसके बाद इस यात्रा को 26 फरवरी से 1 मार्च तक फिर रोकी जाएगी ताकि राहुल गांधी 27 और 28 फरवरी को इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दो स्पेशल लेक्चर देने का अपना वादा पूरा कर सकें. इसके बाद दिल्ली में कई अहम बैठकें होने वाली हैं, जिसमें उन्हें शामिल होना है. फिर 2 मार्च को धौलपुर से यात्रा शुरू होगी. इस यात्रा की पड़ाव धौलपुर होते हुए मुरैना, ग्वालियर, शिवपूरी, गुना,शाजापुर और उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में दस्तक देगी.
Source : News Nation Bureau