तमिलनाडु संकट पर कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा विधानसभा सत्र बुलाएं राज्यपाल

एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) के शक्ति परीक्षण के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से आग्रह किया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
तमिलनाडु संकट पर कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा विधानसभा सत्र बुलाएं राज्यपाल
Advertisment

एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) के शक्ति परीक्षण के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से आग्रह किया।

अभी तक कांग्रेस ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी थी। लेकिन कोर्ट का फैसला आने के बाद पार्टी ने तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की अपील की है। इससे पहले अटॉर्नी जनरल ने भी राज्यपाल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर दोनों पक्षों को बहुमत साबित किए जाने का मौका दिए जाने की सलाह दी थी।

कांग्रेस की अपील ऐसे समय में आई है, जब सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी महासचिव वी के शशिकला और उसके दो रिश्तेदारों की सजा को फिर से बहाल कर दिया है।

कांग्रेस नेता रंदीप सुरजेवाला ने संवाददाता को बताया, 'राज्यपाल को विधानसभा का खास सत्र जरूर बुलाना चाहिए।' वहीं बीजेपी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, 'राज्यपाल को इस मुश्किल स्थितियों से निपटने की आवश्यकता है।' उन्होंने कहा, 'अब अन्नाद्रमुक में जो भी परिणाम होगा, यह उनका आंतरिक मामला है।'

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निचली अदालत के फैसले को बहाल करते हुए शशिकला और उनके दो संबंधियों वी एन सुधाकरन और इलावरसी को दोषी घोषित किया।

न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर दिया, जिसने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता सहित तीन को बरी कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुने गए पलानीसामी ने राज्यपाल को समर्थक विधायकों की सूची सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

HIGHLIGHTS

  • तमिलनाडु संकट पर कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा जल्द विधानसभा का सत्र बुलाएं राज्यपाल
  • शशिकला बनाम पन्नीरसेल्वम के बीच चल रही रस्साकशी पर अभी तक कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी थी

Source : News State Buraeu

congress AIADMK Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment