ब्रिक्स सम्मेलन को देखते हुए गोवा में सुरक्षा के इंतज़ाम पुख्ता कर दिये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था इस कदर बढ़ाई गई है कि सम्मेलन वाली जगह को किले में तब्दील कर दिया गया है।
गोवा के बिनॉलिम गांव में हो रहे सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सदस्य देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी पहुंच रहे हैं।
गोवा के बिनॉलिम में हो रहा दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को शुरू हो रहा है। इस मौके पर पुलिस ने ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर कई तरह की पाबंदिया लगा रखी हैं। इसके अलावा पूरे इलाके में खासकर समुद्री किनारों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही नदियों के किनारे भी गश्त बढ़ा दी है।
इसके साथ ही कोस्ट गॉर्ड ने एरियल और समु्द्री गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस बलों की संख्या बढ़ा दी गई है, और कई जगह पर अस्थाई बंकर और टेंट बनाए गए हैं ताकि किसी भी तरह के खतरे से निपटा जा सके।
इलाके में पैरा मिलिटरी की सात बटालियन तैनात की गई है। पैरा मिलिटरी गोवा पुलिस के साथ मिलकर उन्हों कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगी।
डीएसपी विमल गुप्ता ने बताया कि गोवा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से इस तरह की सम्मेलनों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये ट्रेनिंग भी ली है।
डाबोलिम एयरपोर्ट के पास नोसैनिक अड्डे आईएनएस हंसा पर मेहमानों की फ्लाइट को लैंड कराया जाएगा। डाबोलिम एयरपोर्ट का इस्तेमाल मेहमानों के लिये नहीं किया जाएगा।
गोवा सरकार ने पहले से ही फिशिंग और वॉटर स्पोर्ट्स पर रोक लगा दी है। इसके अलावा फ्लाइंग पर भी रोक लगा दी गई है।
Source : News Nation Bureau